Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अहमदाबाद: छात्र की हत्या पर स्कूल प्रिंसिपल पर मामला दर्ज, आरोपी किशोर भेजा गया रिमांड होम

DeskNoida
22 Aug 2025 10:42 PM IST
अहमदाबाद: छात्र की हत्या पर स्कूल प्रिंसिपल पर मामला दर्ज, आरोपी किशोर भेजा गया रिमांड होम
x
अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त भरत पटेल ने बताया कि आरोपी छात्र, जो कक्षा 10 का ही विद्यार्थी है, को किशोर न्याय बोर्ड (JJB) ने पेशी के बाद रिमांड होम भेज दिया है।

अहमदाबाद स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 10 के छात्र की साथी छात्र द्वारा चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले में स्कूल प्रिंसिपल जी. इमैनुअल के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है। अपराध शाखा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त भरत पटेल ने बताया कि आरोपी छात्र, जो कक्षा 10 का ही विद्यार्थी है, को किशोर न्याय बोर्ड (JJB) ने पेशी के बाद रिमांड होम भेज दिया है।

यह घटना 19 अगस्त को खोकरा इलाके में स्थित सेवन्त डे एडवेंटिस्ट स्कूल के मुख्य गेट के पास हुई थी। दोनों छात्रों के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र ने खून रोकने की कोशिश की, लेकिन रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पटेल ने बताया कि हमले में छात्र को पेट पर गंभीर चोट लगी थी। खून बहता देख सुरक्षा गार्ड ने स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी, जिसके बाद छात्र को पहले एलजी अस्पताल और फिर एसवीपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। खोकरा पुलिस को इस घटना की जानकारी अस्पताल में तैनात एक पुलिसकर्मी से मिली।

जांच में सामने आया कि सुरक्षा गार्ड द्वारा घटना की जानकारी देने के बाद करीब 45 मिनट तक प्रिंसिपल ने न तो पुलिस को और न ही शिक्षा विभाग को सूचना दी। इस लापरवाही पर प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 211 और 239 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

धारा 211 उन मामलों में लागू होती है जहां कोई व्यक्ति कानूनी रूप से अनिवार्य सूचना देने के बावजूद उसे सार्वजनिक अधिकारी को नहीं देता। वहीं, धारा 239 उस स्थिति से संबंधित है जिसमें किसी अपराध की जानकारी देने में जानबूझकर चूक की जाती है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्र घटना के बाद पहले घर गया और फिर अपनी ट्यूशन क्लास में चला गया। पुलिस अब घटना की पूरी जांच कर रही है और संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है।

Next Story