Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Amazon में AI का कहर! 30 हजार कॉर्पोरेट कर्मचारियों की होगी छंटनी, जानें पूरा मामला

Aryan
28 Oct 2025 9:30 PM IST
Amazon में AI का कहर! 30 हजार कॉर्पोरेट कर्मचारियों की होगी छंटनी, जानें पूरा मामला
x
इससे पहले 2022 के अंत में भी अमेजन ने लगभग 27,000 कर्मचारियों को बाहर निकाला था

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अमेजन करीब 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों की छंटनी शुरू करने जा रही है। दरअसल कंपनी अपने लागत में कटौती करने और भविष्य की रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा रही है। बता दें कि कोविड के दौरान अमेजन ने बड़े पैमाने पर भर्तियां की थीं।

कंपनी को वापस बैलेंस करने का मकसद

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कहा कि पिछले कुछ सालों में कोविड काल में ऑनलाइन शॉपिंग अधिक हो रही थी, इसलिए अधिक लोगों को काम पर रखा गया था। जब मांग अधिक थी तो बड़े पैमाने पर भर्तियां हुईं। अब जब बाजार स्थिति सामान्य हो रही है और पहले जैसी मांग नहीं रही, तो कंपनी को अपने खर्चों का प्रबंधन करने में कठिनाई हो रही है। इसलिए स्टाफ की कटौती कर कामकाज को संतुलित करने के लिए यह अहम फैसला लिया गया है। बता दें कि इससे पहले 2022 के अंत में भी अमेजन ने लगभग 27,000 कर्मचारियों को बाहर निकाला था। लेकिन 30,000 कर्मचारियों को एक साथ निकालना अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी।

कंपनी के कॉर्पोरेट ढांचे पर होगा गहरा असर

कंपनी के पास कुल 15.5 लाख कर्मचारी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में वेयरहाउस और डिलीवरी नेटवर्क से जुड़ा स्टाफ शामिल है। इस लिहाज से देखा जाए तो 30,000 छोटी संख्या है। लेकिन, इस छंटनी का गहरा असर कंपनी के कॉर्पोरेट ढांचे पर पड़ने वाला है।

ये विभाग होंगे प्रभावित

जानकारी के मुताबिक, यह छंटनी कंपनी के कई मुख्य विभागों को प्रभावित करेगी। इसमें ह्यूमन रिसोर्स विभाग, जिसे अमेजन में पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी कहा जाता है, डिवाइस और सर्विसेज और ऑपरेशंस डिवीजन भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने पहले भी कहा था कि उनका मकसद कंपनी को अधिक तेज बनाना है। इससे भी खास बात यह है कि उन्होंने जून में इशारा किया था कि AI के इस्तेमाल बढ़ने की वजह से भविष्य में और नौकरियां कम हो सकती हैं।


Next Story