Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एआईएडीएमके ने वरिष्ठ नेता के.ए. सेंगोट्टैयन को पदों से हटाया

DeskNoida
6 Sept 2025 11:10 PM IST
एआईएडीएमके ने वरिष्ठ नेता के.ए. सेंगोट्टैयन को पदों से हटाया
x
पार्टी द्वारा जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया कि सेंगोट्टैयन को राज्य संगठन सचिव और इरोड ग्रामीण पश्चिम जिला सचिव के पदों से हटाया गया है।

तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके (AIADMK) में अंदरूनी विवाद एक बार फिर खुलकर सामने आया है। पार्टी महासचिव एडप्पडी के. पलानीस्वामी (EPS) ने वरिष्ठ नेता के.ए. सेंगोट्टैयन को उनके सभी पदों से हटा दिया है।

कौन से पदों से हटाया गया?

पार्टी द्वारा जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया कि सेंगोट्टैयन को राज्य संगठन सचिव और इरोड ग्रामीण पश्चिम जिला सचिव के पदों से हटाया गया है।

क्यों हटाए गए सेंगोट्टैयन?

दरअसल, सेंगोट्टैयन ने हाल ही में इरोड में मीडिया से बातचीत के दौरान पार्टी नेतृत्व से 10 दिनों के भीतर निष्कासित नेताओं को वापस लाने और एकता बहाल करने की अपील की थी। उन्होंने सार्वजनिक मंच से EPS को यह कदम उठाने की सलाह दी थी।

पार्टी में जारी खींचतान

एआईएडीएमके लंबे समय से गुटबाजी से जूझ रही है। कई वरिष्ठ नेताओं के बाहर जाने के बाद अब यह विवाद और गहरा गया है। सेंगोट्टैयन का यह बयान पार्टी लाइन के खिलाफ माना गया, जिसके चलते उन्हें तुरंत पदों से हटा दिया गया।

Next Story