Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

AIIMS ने इलाज के लिए नियम में किए बड़े बदलाव! ऐसे बुक कर सकते हैं अपॉइंटमेंट, जानें क्यूं लिया ये फैसला

Shilpi Narayan
3 Jan 2026 11:00 PM IST
AIIMS ने इलाज के लिए नियम में किए बड़े बदलाव! ऐसे बुक कर सकते हैं अपॉइंटमेंट, जानें क्यूं लिया ये फैसला
x

नई दिल्ली। एम्स ने मरीजों के लिए नियम में बदलाव किया है। वहीं AIIMS के इस बदलाव के बाद इलाज के लिए इसका पालन करना होगा। दरअसल, अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट वाले मरीजों और दूसरे अस्पतालों से रेफर होकर आने वाले मरीजों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने बयान जारी करते हुए कहा कि एम्स छोटी-मोटी बीमारियों जैसे खांसी-जुकाम के लिए नहीं बना है।

हर साल ओपीडी में आते हैं करीब 50 लाख मरीज

दरअसल, उनका कहना है कि यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है, जहां गंभीर और जटिल मामलों का इलाज होता है। वहीं उन्होंने कहा कि हर साल एम्स की ओपीडी में करीब 50 लाख मरीज आते हैं। इतनी बड़ी संख्या में संसाधन कम पड़ जाते हैं। इसलिए प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सामान्य बीमारियों के लिए लोग स्थानीय अस्पतालों या क्लिनिक में जाएं।

ऐसे बुक करें अपॉइंटमेंट

ऐसे बुक करें अपॉइंटमेंट ... ors.gov.in वेबसाइट पर जाएं नीले रंग में लिखे बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें। सारी जारूरी जानकारी भरें। अगर कोई गंभीर समस्या हो, तो रेफरल लेटर साथ लेकर आएं।

जरूरतमंद मरीजों को फायदा पहुंचेगा

बता दें कि नए नियमों के तहत बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के आने वाले मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। रेफरल मरीजों को खास प्राथमिकता इसलिए दी जा रही है, क्योंकि वे ऐसे मामले होते हैं जिनका इलाज दूसरे अस्पतालों में मुश्किल होता है। डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि रेफर मामले ही एम्स की असली जिम्मेदारी है। उन्होंने दावा किया कि ये बदलाव जल्द लागू हो जाएंगे। एम्स ने मरीजों से अपील की है कि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर आएं जिससे अस्पताल में भीड़ कम होगी और जरूरतमंद मरीजों को फायदा पहुंचेगा।

Next Story