
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- एआईएमआईएम छोटे से...
एआईएमआईएम छोटे से चट्टे बट्टे हैं, चुनौती ना दें वरना... संजय निरुपम का पलटवार! कहा-मुंब्रा को हरा करने का सपना न देंखे

मुंबई। महाराष्ट्र में हुए बीएमसी चुनाव में महायुति की बड़ी जीत हुई। वहीं शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने कहा है कि मुंबई में महायुति का ही मेयर होगा। दूसरी ओर महानगर पालिका चुनाव में राज्य के कई क्षेत्रों में एआईमआईएम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। इस जीत पर सहर शेख ने बड़ा बयान दिया था। लेकिन इस कड़ी में संजय निरुपम ने पलटवार करते हुए कहा कि जो भी मुंब्रा को हरा करने का सपना देख रहे हैं उन्हें अगला चुनाव लड़ना कठिन हो जाएगा।
मुंब्रा इलाके में एआईएमआईएम ने हासिल की तगड़ी जीत
दरअसल मुंबई के नजदीक ठाणे जिले के ठाणे म्युनिसिपल कारपोरेशन में मुंब्रा इलाके में एआईएमआईएम ने तगड़ी जीत हासिल की है। बता दें कि मुंब्रा से एआईएमआईएम की पार्षद सहर शेख ने कहा था कि अगले चुनाव में मुंब्रा का रंग हरा कर देंगे। इस पर संजय निरुपम ने जवाब देते हुए कहा कि एक जहरीले नेता मुंब्रा को हरा करने आए थे। मुंब्रा को हरा करने का सोचा था पर खुद लाल हो गए।
चुनाव लड़ने के लायक नहीं रहोगे
उन्होंने आगे कहा कि कई लोगो ने इस देश को 'हरा' करने का सोचा था लेकिन वो आज तक नहीं कर पाए। मुंब्रा के 5 नगरसेवक हरा करने का सपना ना देखें नहीं तो अगली बार चुनाव लड़ने लायक नहीं रहेंगे। एआईएमआईएम मुंब्रा में छोटे से चट्टे बट्टे हैं, चुनौती ना दें वरना अगले चुनाव में चुनाव लड़ने लायक नहीं रह जाएंगे।
उम्मीदवार का बैकग्राउंड क्रिमिनल है
संजय निरुपम ने आगे कहा कि नागपुर में दंगा आरोपी फहीम खान की पत्नी और अन्य दंगे के आरोपी एआईएमआईएम से ही आए हैं। ओवैसी की एआईएमआईएम का मतलब दंगाइयों की पार्टी। मालेगांव में इस्लाम पार्टी जीतकर आए है, इनके उम्मीदवार दंगाई और क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं।
गौरतलब है कि संजय ने कहा मुस्लिम इलाकों से जो जीतकर आए हैं, उनका बैकग्राउंड चेक करना चाहिए और किस तरह के लोगों ने मतदान किया इसकी प्रोफाइलिंग होनी चाहिए।




