
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Air India: दिल्ली से...
Air India: दिल्ली से वॉशिंगटन तक जाने वाली एयरइंडिया की फ्लाइट में वियना पहुंचते ही आई तकनीकी खराबी, सेवा की गई रद्द

नई दिल्ली। दिल्ली से वॉशिंगटन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। वियना में ईंधन भरने के दौरान फ्लाइट रूकी तभी तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। लगातार एयर इंडिया के मामले सामने आ रहे हैं । हाल ही में अहमदाबाद की घटना से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में एयर इंडिया एयरलाइन्स की चुनौती भी बढ़ती नजर आ रही है।इसलिए एयर इंडिया ने वॉशिंगटन जाने वाले सभी यात्रियों को वियना में उतारा साथ ही उन्हें अन्य सुविधा भी मुहैया कराया तथा यात्रियों को पूरा पैसा भी वापस कर दिया गया । इसके अलावा एयर इंडिया ने वॉशिंगटन से नई दिल्ली आने वाली फ्लाइट को भी रद्द कर दिया ।
एयर इंडिया के तकनीकी जांच में पाई गई खामियां
आपको बता दें, विषेशज्ञ ने तकनीकी जांच का सामान्य निरीक्षण किया था, तभी अचानक गंभीरता का पता चला जिसे तुरंत ठीक करना जरूरी था। इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान संचालन को रोक दिया गया। फिर वियना में विमान की मरम्मत की गई। एयरलाइन की मानें तो विमान को शीघ्रता से परिचालन के लिए तैयार किया रहा है, ताकि आगामी उड़ानें प्रभावित न हों। एयरलाइन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखकर मानवता का परिचय दिया। एयरलाइन ने यात्रियों को दिलासा दिया कि इस तरह की असुविधा भविष्य में न हो इसके लिए टीम प्रयासरत है ।