
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Air India:एअर इंडिया...
Air India:एअर इंडिया का बड़ा एलान! 1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन की उड़ानें रहेगी बंद, Pakistan आ गया आड़े

नई दिल्ली। एअर इंडिया ने एक सितंबर 2025 से दिल्ली-वॉशिंगटन उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। यह फैसला विमानों की अस्थायी कमी और पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण लिया गया है। यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था या पूरा रिफंड दिया जाएगा और वे अन्य अमेरिकी शहरों के जरिए वॉशिंगटन तक पहुंच सकेंगे। कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह 1 सितंबर से दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के लिए अपनी उड़ानें स्थगित कर रही है।
क्यों लिया गया फैसला
जानकारी के मुताबिक एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के लिए अपनी उड़ानें बंद का फैसला मुख्य रूप से उसके बेड़े में कमी के कारण है, क्योंकि उसने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों का रेट्रोफिटिंग शुरू किया था। एयरलाइन ने कहा, "ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस व्यापक रेट्रोफिट कार्यक्रम की जरूरत है। इसके चलते कई विमान 2026 के अंत तक अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे।" एयर इंडिया ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के लगातार बंद रहने का भी हवाला दिया, जिसके कारण उड़ानों का मार्ग लंबा हो गया है और उसकी लंबी दूरी की सेवाओं के लिए परिचालन संबंधी चुनौतियां बढ़ गई हैं।
बुकिंग कराने वाले यात्रियों को मिलेगी वैकल्पिक यात्रा की सुविधा
बता दें कि एक सितंबर 2025 के बाद वॉशिंगटन के लिए या फिर वहां से एअर इंडिया की बुकिंग कराने वाले यात्रियों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें वैकल्पिक यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसमें उनकी पसंद के अनुसार दूसरी उड़ानों पर फिर से बुकिंग की जाएगी या पूरा पैसा वापस किया जाएगा। एअर इंडिया के यात्री अभी भी वॉशिंगटन तक वन स्टॉप वाली उड़ानों का विकल्प चुन सकते हैं। ये उड़ानें अमेरिका के चार बड़े शहरों - न्यूयॉर्क (जॉन एफ. कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा), नेवार्क (ईडब्ल्यूआर), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के जरिए उपलब्ध होंगी।