Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट की दबंगई, पायलट तत्काल प्रभाव से निलंबित, वजह बताओ का नोटिस हुआ जारी...

Aryan
21 Dec 2025 5:23 PM IST
एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट की दबंगई, पायलट तत्काल प्रभाव से निलंबित, वजह बताओ का नोटिस हुआ जारी...
x
यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुई थी।

नई दिल्ली। राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एअर इंडिया के एक ऑफ-ड्यूटी पायलट द्वारा यात्री के साथ मारपीट किए जाने के मामले ने ऐविएशन सेक्टर को हिला दिया है। इस घटना के बाद एयर इंडिया ने पायलट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, इसके साथ ही वजह बताओ नोटिस जारी किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुई थी

यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुई थी। आरोपी पायलट वीरेंद्र सेजवाल उस समय किसी दूसरी एयरलाइन से यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था। इसी दौरान उसका यात्री अंकित दीवान से झगड़ा हो गया, उसके बाद मारपीट हो गई। अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा करते हुए चेहरे पर खून के निशान वाली तस्वीर भी पोस्ट की।

यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस घटना पर सख्त रुख अपनाया है। मंत्रालय ने पायलट को तत्काल ग्राउंड करने का निर्देश दिया और औपचारिक जांच के आदेश दिए हैं। बीसीएएस और सीआईएसएफ से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Next Story