Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अंडमान सागर के ऊपर एयरस्पेस बंद, नोटम किया गया जारी, जानें कब तक रहेगा लागू

Divyanshi
23 May 2025 11:11 AM IST
अंडमान सागर के ऊपर एयरस्पेस बंद, नोटम किया गया जारी, जानें कब तक रहेगा लागू
x
यहां मिसाइल या हथियार प्रणाली टेस्ट होने की संभावना है

नई दिल्ली। भारत ने सभी ऊंचाई स्तरों पर नागरिक विमानों के लिए अंडमान सागर के ऊपर का एयरस्पेस बंद करने का एलान किया है। इसके चलते कुछ विशेष क्षेत्रों के लिए एक नोटम जारी किया है। बता दें कि यह क्षेत्र करीब 500 किलोमीटर लंबा है और यहां मिसाइल या हथियार प्रणाली टेस्ट होने की संभावना है।

नोटम में क्या कहा गया?

भारतीय प्राधिकारियों की तरफ से हाल ही में यह नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी किया है। इसके अनुसार किसी भी नागरिक विमान को किसी भी ऊंचाई पर इस एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह नोटाम आज 23 मई से 24 मई की सुबह 7 बजे से 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।

क्या है नोटम?

नोटम यानी नोटिस टू एयरमेन। यह नोटिस पायलटों को जारी किया जाता है, जिनमें उन्हें संभावित खतरों के बारे में जानकारी दी जाती है, ताकि ट्रेनिंग के दौरान किसी भी तरह की हानि न हो। यह नोटम दूससंचार के जरिए विमानन प्राधिकरणों के पास दाखिल किए जाते हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि नोटम जारी किया गया हो, इससे पहले भी कई बार नोटम जारी किया जा चुका है।

Next Story