Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

AISA CUP 2025: टी20 फॉर्मेट में खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड, श्रीलंका के यह घातक बल्लेबाज दूसरे स्थान पर पहुंचे

Shilpi Narayan
19 Sept 2025 7:30 PM IST
AISA CUP 2025: टी20 फॉर्मेट में खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड, श्रीलंका के यह घातक बल्लेबाज दूसरे स्थान पर पहुंचे
x

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में आज भारत और ओमान के बीच मैच खेला जाएगा। हालांकि एशिया कप के सुपर-4 की चारों टीमें कंफर्म हो गई हैं। वहीं ग्रुप 'ए' से भारत और पाकिस्तान जबकि ग्रुप 'बी' से श्रीलंका और बांग्लादेश अगले चरण में है। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर अपने साथ बांग्लादेश की साथ जगह बनाई है। इस मैच में मात्र 6 रन बनाकर पथुम निसांका ने बड़ा कारनामा किया है। जिससे अब वो विराट कोहली से महज कुछ कदम ही दूर रह गए हैं।

3 मैचों में कुल 124 रन बना चुके हैं

बता दें कि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में पथुम निसांका सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए, अब वह सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। ग्रुप स्टेज में पथुम शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 6 रनों की पारी से पहले उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे। निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 50 रन और हांगकांग के खिलाफ दूसरे मैच में 68 रन बनाए थे। वह 3 मैचों में कुल 124 रन बना चुके हैं।

एक पारी और मिल जाएगी

दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ 2 रन बनाते ही निसांका एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के इस फॉर्मेट में 9 मैचों में 297 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। कहा जा रहा है कि पथुम निसांका की निगाहें अब विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर हैं। सुपर-4 में श्रीलंका 3 मैच खेलेगी। वहीं अगर निसांका 3 मैचों में 133 रन बना ले, तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़कर एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर श्रीलंका टीम फाइनल में पहुंची तो उन्हें एक पारी और मिल जाएगी। विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से पिछले साल रिटायरमेंट ले चुके हैं।

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

विराट कोहली (भारत)- 10 मैचों में 429 रन

पथुम निसांका (श्रीलंका)- 9 मैचों में 297 रन

बाबर हयात (हांगकांग)- 8 मैचों में 292 रन

मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 6 मैचों में 281 रन

रोहित शर्मा (भारत)- 9 मैचों में 271 रन

Next Story