Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऐश्वर्या शर्मा ने नील भट्ट संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, अपने जवाब से कर दी ट्रोलर्स की बोलती बंद

Shilpi Narayan
18 Nov 2025 7:30 PM IST
ऐश्वर्या शर्मा ने नील भट्ट संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, अपने जवाब से कर दी ट्रोलर्स की बोलती बंद
x



मुंबई। टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का रिश्ता बिग बॉस 19 में साथ आने के बाद से ही सुर्खियों में है। शादी के चार साल बाद दोनों के अलग होने की अफवाहें इसी साल जून में फैली थी और हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कपल ने तलाक के लिए अर्जी दी है।


हालांकि तब से ही ऐश्वर्या को ऑनलाइन काफी निगेटिव कमेंट्स् का सामना करना पड़ रहा है। अब, अभिनेत्री ने अपने बारे में फैली गलतफहमियों के बारे में खुलकर बात की है सभी आरोपों का जवाब दिया है।


ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ट्रोल्स पर उनके बारे में गलत अफवाह फैलाने के लिए निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि लोग मेरी लाइफ के बारे में अपनी-अपनी धारणाएं बना रहे हैं।


ऐश्वर्या ने कहा कि मैंने क्या किया है और मैं कौन हूं, वो भी बिना एक भी फैक्ट जाने। कुछ तो यह भी कह रहे हैं कि कर्मा एक है। इन सब पर यकीन करने से पहले, उन लोगों से पूछिए जिन्होंने असल में मेरे साथ काम किया है।


मेरे को-एक्टर्स से पूछिए। मेरे प्रोड्यूसर्स से पूछिए। मैंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। एक बार भी नहीं। मैंने बस सेट पर अपना प्रोफेशनलिज्म बनाए रखा। जब से मैं इंगेज हुई, मुझे ही लगातार ट्रोल किया गया है और मैंने इसे मुस्कुराते हुए एक्सेप्ट किया।


ऐश्वर्या ने आगे कहा कि वह खुद ही बुली का शिकार हो रही हैं, उन्होंने लिखा कि लेकिन कोई इस बारे में बात नहीं करता। कोई नहीं कहता कि मैं ही बुली का शिकार हूं। यह बात हर किसी को क्यों दिखाई नहीं देती?


इसके अलावा अनजान लोग मुझे मैसेज और यूट्यूब लिंक भेजते रहते हैं, जिनमें मेरा नाम झूठी कहानियों से जोड़ा जाता है कि मैंने किसी को बुली की, मैंने किसी को थप्पड़ मारा, मैंने किसी को मिस किया।


मैं चुप रही, क्योंकि हर बार जब मैं बोलती हूं, लोग इसे तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं और व्यूज के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं और वे इसे फिर से करेंगे। लेकिन चुप्पी का मतलब यह नहीं है कि मैं गलत हूं। इसका मतलब सिर्फ इतना है कि मैं निगेटिविटी को बढ़ावा नहीं देना चाहती।


उन्होंने आगे कहा कि मैं साफ-साफ कह दूं, मैंने जिदगी में कभी किसी को परेशान नहीं किया। फायदे के लिए झूठ फैलाने वालों को अपने कर्मों के बारे में सोचना चाहिए। आप मेंटल हेल्थ की बात करते हैं।


वहीं उन्होंने कहा कि लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में कुछ भी गलत कहने से पहले जरूर सोचें जिसे आप पर्सनली जानते भी नहीं हैं। कुछ लोग चुप रहना पसंद करते हैं और उनमें मैं भी शामिल हूं। मैं अपना पक्ष रखूंगी और अपनी गरिमा की रक्षा करूंगी।

Next Story