Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का धांसू टीजर आया सामने, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Shilpi Narayan
26 Jun 2025 2:05 PM IST
अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का धांसू टीजर आया सामने, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
x

मुंबई। अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार को साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया था। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। अब 13 साल के लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म का सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 आ रहा है। वहीं फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है।

अपकमिंग मूवी का लेटेस्ट टीजर किया रिलीज

बता दें कि अब अजय देवगन की तरफ से अपनी इस अपकमिंग मूवी का लेटेस्ट टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। अजय देवगन लगातार सन ऑफ सरदार 2 के पोस्टर्स के रूप में फिल्म से जुड़े लेटेस्ट अपडेट साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म के लेटेस्ट टीजर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है

वहीं सन ऑफ सरदार 2 के इस टीजर को देखकर ये साफ पता लगा रहा है कि ये फिल्म एक्शन, कॉमेडी और रोमांच से भरपूर होने वाली है। इस बार जस्सी रंधावा पंजाब नहीं बल्कि विदेशों में धमाल मचाता हुआ नजर आएगा। टीजर में दिखाया है कि एक विदेशी शादी के चक्कर में जस्सी फंस जाता है और सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स यहीं से शुरू होते हैं। 49 सेकंड का फिल्म का ये टीजर प्रोमो काफी एंटरटेनिंग है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

फैंस का मनोरंजन करते आएंगे नजर

दरअसल, सन ऑफ सरदार 2 के इस टीजर में आपको फिल्म की पूरी कास्ट की झलक देखने को मिल रही है। जिनमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, बिंदु दारा सिंह, शरत सक्सेना, रवि किशन, संजय मिश्रा और मुकुल देव जैसे कई कलाकार शामिल हैं। जो सन ऑफ सरदार 2 से फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।

दुनियाभर के सिनेमाघरों में की जाएगी रिलीज

सन ऑफ सरदार 2 की टीजर सामने आने के बाद हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इसकी रिलीज डेट की तरफ तो अगले महीने 25 जुलाई को अजय देवगन की ये नई फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Next Story