Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अजय देवगन ने की बड़ी घोषणा!एआई निर्मित फिल्म ‘बाल तन्हाजी’होगी रिलीज,जानें कैसी होगी कहानी

Anjali Tyagi
19 Jan 2026 4:47 PM IST
अजय देवगन ने की बड़ी घोषणा!एआई निर्मित फिल्म ‘बाल तन्हाजी’होगी रिलीज,जानें कैसी होगी कहानी
x

नई दिल्ली। अभिनेता अजय देवगन ने हाल ही में एआई (AI) तकनीक का उपयोग करके बनाई गई अपनी फिल्म ‘बाल तन्हाजी’ की घोषणा की है। यह फिल्म उनके द्वारा 2020 में निभाए गए प्रसिद्ध किरदार 'तन्हाजी मालुसरे' की वीर गाथा को एक नए और आधुनिक स्वरूप में पेश करेगी।

अनछुए पहलुओं को दिखाएगी फिल्म

2020 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की ही दुनिया पर आधारित ‘बाल तन्हाजी’ इस फिल्म की दुनिया को अनछुए पहलुओं की ओर ले जाएगी। यह एक एआई फिल्म होगी। फिल्म के दृश्यों और पात्रों के चित्रण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया गया है, जो भारतीय सिनेमा में एक नई तरह का अनुभव होगा।

बचपन की कहानी

यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर सूबेदार तन्हाजी मालुसरे के बचपन के साहस और वीरता की कहानियों पर केंद्रित होगी। अजय देवगन ने फिल्म का एक विशेष टीज़र भी साझा किया है, जिसमें तन्हाजी के 'बाल स्वरूप' (बचपन के अवतार) को योद्धा के रूप में दिखाया गया है।

शैक्षणिक और मनोरंजन है फिल्म का उद्देश्य

बता दें कि इस फिल्म का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय इतिहास के महान नायकों के बारे में रोचक और आधुनिक तरीके से जानकारी देना है। अजय देवगन ने इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि वे इस तकनीक के माध्यम से इतिहास को जीवंत करने के लिए उत्साहित हैं। अजय देवगन ने कहा कि यह फिल्म स्टूडियो के भविष्य के लिए तैयार प्रोजेक्ट्स के निर्माण की दिशा में पहली शुरुआत है। लेंस वॉल्ट स्टूडियो की स्थापना कहानी कहने की पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए की गई थी। हमारा ध्यान उन फॉर्मेट और मीडियम पर है, जो अभी तक काफी हद तक अनछुए हैं। 'बाल तन्हाजी' भविष्य के लिए तैयार कंटेंट निर्माण की इस यात्रा की शुरुआत है।

Next Story