
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अजय देवगन की ‘धमाल 4’...
अजय देवगन की ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट फिर बदली! अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म, जानें डेट

मुंबई। अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव किया गया है। दरअसल दूसरी बार इस फिल्म की रिलीज डेट बदली गई है। पहले मेकर्स ने बताया यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी, इसके बजाय 12 जून 2026 को रिलीज होगी। एक बार फिर रिलीज की डेट को लेकर बदलाव हो गए है। अब यह फिल्म 3 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बड़े क्लैश से बचना
फिल्म पहले ईद 2026 (मार्च के अंत में) रिलीज होने वाली थी, लेकिन उस दौरान रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' और यश की 'टॉक्सिक' जैसी बड़ी फिल्मों से टकराव की संभावना थी। मेकर्स नहीं चाहते थे कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई प्रभावित हो।
शुभ दिन का चुनाव
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने नई तारीख (3 जुलाई 2026) को एक शुभ दिन (Auspicious day) होने की वजह से चुना है, ताकि फिल्म को बेहतरीन शुरुआत मिल सके।
सोलो रिलीज का फायदा
रिलीज को जून-जुलाई तक खिसकाकर मेकर्स एक 'फ्री विंडो' चाहते हैं, ताकि कॉमेडी फ्रेंचाइजी को बिना किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा के दर्शकों का पूरा ध्यान मिल सके। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा की पुरानी चौकड़ी फिर से नजर आएगी। फिल्म में इस बार रवि किशन और ईशा गुप्ता जैसे नए चेहरे भी शामिल हुए हैं।




