Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अजित पवार अपने पीछे शोकाकुल परिवार को पीछे छोड़ गए, जानें कैसा रहा उनका राजनीतिक करियर...

Aryan
28 Jan 2026 11:25 AM IST
अजित पवार अपने पीछे शोकाकुल परिवार को पीछे छोड़ गए,  जानें कैसा रहा उनका राजनीतिक करियर...
x
अजित पवार के परिवार में कुल चार सदस्य शामिल हैं। उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, बड़े बेटे पार्थ पवार और छोटे बेटे जय पवार अक्सर उनके साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों और चुनावी अभियानों में अक्सर शामिल होते रहे हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र के बारामती से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आज यानी बुधवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी सवार थे। जानकारी के मुताबिक, अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे। उनके आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में दहशत फैल गई।

10 बजे शुरू होना था कार्यक्रम

दरअसल उपमुख्यमंत्री अजित पवार का कार्यक्रम सुबह 10 बजे निरावागज में होना था। उसके बाद आज दोपहर 12 बजे पंढरे में जनसभा संबोधित करने वाले थे। वहीं, दोपहर 3 बजे करंजेपुल में बड़ी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम तय था, जबकि शाम 5.30 बजे सुपा में अंतिम सभा तय की गई थी।

अजित पवार के परिजन

अजित पवार के परिवार में कुल चार सदस्य शामिल हैं। उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, बड़े बेटे पार्थ पवार और छोटे बेटे जय पवार अक्सर उनके साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों और चुनावी अभियानों में अक्सर शामिल होते रहे हैं। सुनेत्रा पवार कई मौकों पर रैलियों में शामिल होती रही हैं, जबकि बेटा पार्थ पवार चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी। परिवार के अन्य सदस्यों में उनके बड़े भाई बिजनेसमैन श्रीनिवास पवार हैं। उनकी बहन का नाम विजया पाटिल है। अजित पवार के चाचा शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सक्रिय रहे हैं।

अजित पवार का राजनीतिक करियर

अजित पवार का राजनीतिक करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उनका जन्म 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के देओलाली प्रवरा गांव में हुआ था। पिता अनंतराव पवार के निधन के बाद उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर परिवार की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। उन्होंने 1982 में सहकारी चीनी कारखाने के बोर्ड सदस्य के रूप में राजनीति में कदम रखा। 1991 में वे बारामती से लोकसभा सांसद बने। लेकिन बाद में उन्होंने यह सीट शरद पवार के लिए छोड़ दी। बारामती में उनकी मजबूत पकड़ बनी रही ।

6 बार बने डिप्टी सीएम

अजित पवार अब तक महाराष्ट्र के सबसे अधिक बार उपमुख्यमंत्री बनने वाले नेता हैं। वो 6 बार यह पद संभाल कर रिकॉर्ड बनाया है। वे 2010 से 2012, 2012 से 2014, 2019 में कुछ दिनों के लिए, 2022 से 2023, 2023 से और दिसंबर 2024 से वर्तमान तक डिप्टी सीएम रहे हैं।

Next Story