Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

‘अखिलेश को AIMIM की जरूरत नहीं, कोई गठबंधन नहीं होगा... सपा नेता शिवपाल यादव ने अटकलों पर लगाया विराम!

Anjali Tyagi
22 Jan 2026 1:30 PM IST
‘अखिलेश को AIMIM की जरूरत नहीं, कोई गठबंधन नहीं होगा... सपा नेता शिवपाल यादव ने अटकलों पर लगाया विराम!
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी का असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन करने का कोई इरादा नहीं है।

गठबंधन से इनकार

शिवपाल सिंह यादव ने यह स्पष्ट कर दिया कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किसी भी सूरत में एआईएमआईएम के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को न तो ओवैसी की जरूरत है और न ही उनकी पार्टी की। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन को लेकर जो बातें सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने जोर देकर कहा कि पार्टी का जनाधार मजबूत है और वह जनता के भरोसे ही सत्ता में वापसी करेगी।

चुनावों पर ध्यान

सपा आगामी चुनावों के लिए अपने मौजूदा सहयोगियों और आंतरिक मजबूती पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह बयान उस समय आया है जब उत्तर प्रदेश की राजनीति में विभिन्न दलों के बीच समीकरण बदल रहे हैं।

Next Story