Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार चुने जाने पर अखिलेश ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-जरूरत हुई तो राजनाथ सिंह से बात करेंगे, जानें इंडिया ब्लॉक की रणनीति!

Aryan
18 Aug 2025 2:30 PM IST
सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार चुने जाने पर अखिलेश ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-जरूरत हुई तो राजनाथ सिंह से बात करेंगे, जानें इंडिया ब्लॉक की रणनीति!
x
अखिलेश यादव ने कहा एक नया उपराष्ट्रपति चुना जाना अच्छी बात है। हम क्या फैसला लेंगे, यह अलग मुद्दा है, हम इसे बैठकर तय करेंगे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति का पद खाली है। लेकिन भूतपूर्व उपराष्ट्रपति की कोई खबर नहीं है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा एक नया उपराष्ट्रपति चुना जाना अच्छी बात है। हम क्या फैसला लेंगे, यह अलग मुद्दा है, हम इसे बैठकर तय करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह एक वरिष्ठ नेता हैं। वह उत्तर प्रदेश के हैं, वह रक्षा मंत्री भी हैं। अगर वह बात करेंगे, तो हम उनसे बात करेंगे। लेकिन हमारी राजनीतिक लाइन साफ है, अब इंडिया ब्लॉक फैसला करेगी।

चुनाव आयोग पर की टिप्पणी

चुनाव आयोग पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आयोग सोची समझी साजिश के तहत पिछड़ी जातियों के वोट काट लेता है। जबकि मीडिया के द्वारा ये बताया जाता है कि उन्हें पिछड़ों का समर्थन मिल रहा है। लेकिन सच कुछ और होता है, जो पिछड़ी जातियों को पता नहीं होता है।

चुनाव आयोग भाजपा को तव्वजो देता है

आगे उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में चुनाव आयोग ने कई अधिकारियों को हटाया था। लेकिन 2019, 2022 एवं 2024 में एक भी अधिकारी नहीं हटाया गया। समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस महानिदेशक तथा गृह सचिव तक बदले गए थे, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद यूपी में एक भी अफसर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत होने पर भी किसी अधिकारी को नहीं हटाया गया। इससे झलकता है कि चुनाव आयोग केवल भाजपा को तव्वजो देता है।


Next Story