
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अखिलेश ने बीजेपी पर...
अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी ने संतों का अपमान किया...

लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों पर तीखे हमला किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘संविधान को अपने से नीचे समझना ठीक नहीं है।
क्या बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘संविधान को अपने से नीचे समझना ठीक नहीं।’- भाजपाइयों हेतु नैतिक सलाह। जनता पूछ रही है कि जब अपने ऊपर लगे मुक़दमे हटवाए थे तो संविधान के किस अनुच्छेद के तहत ऐसा वैध-कार्य किया था?
‘सनातनी संतों’ का तिरस्कार मंचों से लगातार कर रहे है
अखिलेश ने आगे कहा- जो महोदय ‘सनातनी संतों’ का तिरस्कार मंचों से लगातार कर रहे हैं। जो अपमानजनक अवांछित उपमा दे रहे हैं। जो अपनी विध्वंसकारी नकारात्मक ‘बुलडोज़री सोच’ के समर्थन में नारे लगवाकर माघमेले के धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं। जो माघमेले के उपद्रवियों के विरुध्द मुक़दमा दर्ज़ नहीं कर रहे हैं, वो महोदय मौन ही रहें, यही उनके लिए श्रेयस्कर है। सत्ताकामी भाजपा का धर्म विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो गया है। जो हानि होनी थी वो हो गयी है। अब अगर भाजपाई और उनके संगी-साथी माफ़ी भी माँग लेंगे तो उसका कोई अर्थ नहीं होगा क्योंकि मायने उसी माफ़ी के होते हैं, जो मन से माँगी जाती है, मजबूरी से नहीं। शासनाधीश याद रखें हठ, हत करता है। भाजपाइयों का विचार, वक्तव्य और व्यवहार सदैव असंवैधानिक होता है। सत्ता के अहंकार में डूबी ‘संविधान विरोधी भाजपा’ अब नहीं बचेगी।




