Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अक्षय-अरशद की 'जॉली एलएलबी 3' को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

Anjali Tyagi
4 Sept 2025 5:10 PM IST
अक्षय-अरशद की जॉली एलएलबी 3 को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस दिन होगी फिल्म रिलीज
x
याचिका में कहा गया था कि फ‍िल्‍म में वकालत के पेशे को आपत्तिजनक ढंग से प्रस्‍तुत किया गया है।

मुंबई। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी'को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 'जॉली एलएलबी 3' फ‍िल्‍म की रिलीज पर बैन लगाने की याचिका खारिज कर दी है। बेंच ने फ‍िल्‍म के ट्रेलर को देखकर इस पर बैन लगाने की याचिका को खारिज कर दिया।

बैन लगाने की याचिका को किया खारिज

बता दें कि इस फिल्‍म पर बैन लगाने की याचिका जयवर्धन शुक्‍ला की ओर से दाखिल की गई थी। जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फ‍िल्‍म के ट्रेलर को देखने का फैसला किया। ट्रेलर देखने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि फ‍िल्‍म के ट्रेलर टीजर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है,जिस गाने की बात की जा रही है,उसमें भी वकालत के पेशे के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इसके बाद बेंच ने बैन लगाने की याचिका को खारिज कर दिया। यानी कि इस फिल्म को बड़ी राहत मिली है।

कब रिलीज होगी फिल्म

जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'जॉली एलएलबी 3' के निर्देशक सुभाष कपूर हैं। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके पहले दो पार्ट आ चुके हैं।

Next Story