Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की आंधी के आगे घबराए अक्षय कुमार! इस फिल्म की रिलीज डेट को किया पोस्टपोन

Shilpi Narayan
3 Jan 2026 3:10 AM IST
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की आंधी के आगे घबराए अक्षय कुमार! इस फिल्म की रिलीज डेट को किया पोस्टपोन
x

मुंबई। रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म आए दिन कमाई के नए- नए रिकॉर्ड बना रही है। यहां तक कि रणवीर के इस फिल्म ने कमाई का इतिहास रच दिया है। वहीं फिलहाल धुरंधर की आंधी के आगे किसी फिल्म का टिक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है। इसी वजह से कई बड़े बैनर की फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है।

28 दिनों में दुनियाभर से 1141 करोड़ की कमाई की

बता दें कि फिल्म ने सिर्फ 28 दिनों में दुनियाभर से 1141 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। जहां एक तरफ इस फिल्म की कमाई के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फैंस इसके अगले पार्ट के लिए भी एक्साटेड होते जा रहे हैं।‘धुरंधर 2’ 19 मार्च को रिलीज होने के लिए तय है। ऐसे में अब खबर है कि ‘धुरंधर’ की सफलता को देखते हुए अक्षय कुमार ने अपनी एक फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी है।

फिल्मों की कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है

दरअसल, यहां अक्षय की जिस फिल्म की बात हो रही है वो है ‘भूत बंगला’, जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तय थी। पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही थी कि मेकर्स इसे पोस्टपोन करने के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि जिस तरह ‘धुरंधर’ को सफलता मिली, अगर उसी तरह ‘धुरंधर 2’ भी परफॉर्म करती है तो उसके आसपास रिलीज हो रही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है। ‘भूत बंगला’ और ‘धुरंधर 2’ की रिलीज के बीच सिर्फ 13 दिनों का गैप है। ऐसे में अक्षय ने अपनी फिल्म को पोस्टपोन कर दिया है।

इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन 2 3 अप्रैल को होगी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट में ‘भूत बंगला’ के पोस्टपोन होने के बारे में बताते हुए कहा गया कि अक्षय ने भले ही पहले रिलीज डेट अनाउंस की हो, लेकिन वो ऐसे इंसान बिल्कुल भी नहीं है, जो किसी डेट पर अपना अधिकार जताएं। वो पहले फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सोचते हैं। उन्होंने खुद ही अपनी फिल्म को एक या दो महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया। अक्षय की फिल्म तो पोस्टपोन हो गई है, पर 3 अप्रैल को इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारापन 2’ भी रिलीज होने के लिए तय है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या इमरान भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाते हैं या फिर वो तय समय पर ही अपनी पिक्चर को रिलीज करते हैं।

Next Story