Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम 3’ तो फूटा मेकर्स का गुस्सा, एक्टर पर होगा लीगल एक्शन, ये एक्टर लेगा अक्षय की जगह

Anjali Tyagi
27 Dec 2025 1:30 PM IST
अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम 3’ तो फूटा मेकर्स का गुस्सा, एक्टर पर होगा लीगल एक्शन, ये एक्टर लेगा अक्षय की जगह
x

मुंबई। ‘दृश्यम 3’ घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म की कास्ट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। ऐसे में चर्चाएं सामने आ रही थीं कि अक्षय खन्ना ने फिल्म छोड़ दी है। हाल ही में पता लगा कि 21 करोड़ फीस की डिमांड की गई थी। जिस पर मेकर्स से बात नहीं बनी और वो पीछे हट गए। अब इन चर्चाओं पर ‘दृश्यम 3’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने प्रतिक्रिया दी है।

अक्षय खन्ना पर अब होगा लीगल एक्शन?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी पिछली फिल्म 'धुरंधर' की भारी सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस बढ़ाकर ₹21 करोड़ करने की मांग की थी। निर्माता कुमार मंगत पाठक ने अभिनेता के व्यवहार को अनप्रोफेशनल बताया है। उन्होंने दावा किया कि अक्षय ने एडवांस लेने और समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, शूटिंग शुरू होने से मात्र 10 दिन पहले फिल्म छोड़ दी। निर्माता ने अक्षय खन्ना को लीगल नोटिस भेज दिया है और उनके कारण हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही बताया कि यह प्रैक्टिकल फैसला नहीं है, जो कि पार्ट से दृश्यम 3 की कंटिन्यूटी को तोड़ देगा।

विग पहनने की मांग पर भी अड़े थे अक्षय

कुमार मंगत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कुछ चमचों ने उन्हें सजेशन दिया कि विग पहनने पर अच्छे लगेंगे, जिसके बाद अक्षय ने फिर से रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी। फाइनली यह बात सुनकर अभिषेक पाठक मान गए थे। पर बाद में एक्टर ने मेकर्स को कह दिया कि वो फिल्म का अब हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।

उसे पहचान दिलाने वाली ही फिल्म सेक्शन 375 है- मंगत पाठक

बता दें कि इस दौरान कुमार मंगत पाठक ने बताया कि अक्षय खन्ना जब कुछ नहीं था, तब उसे साथ लेकर ‘सेक्शन 375 बनाई थी। साथ ही अनप्रोफेशनल बर्ताव के बारे में भी बात की। वो कहते हैं- तब कई लोगों ने अक्षय खन्ना के साथ काम न करने की बात कही थी। उनकी एनर्जी सेट पर एकदम टॉक्सिक है। उसे पहचान दिलाने वाली ही फिल्म सेक्शन 375 है, जिसके बाद ‘दृश्यम 2’ का ऑफर भी दिया। यही वो फिल्म है, जिसके बाद उन्हें कई बड़े ऑफर भी मिले हैं। वरना वो 3-4 साल तक घर ही बैठा था।

कामयाबी सिर चढ़ गई है: प्रोड्यूसर

Drishyam 3 के प्रोड्यूसर का कहना है कि, अक्षय खन्ना के सिर कामयाबी चढ़ गई है। उन्होंने हमसे कहा, धुरंधर मेरी वजह से चल रही है। फिर मंगत पाठन ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि-'धुरंधर' के फेवर में काफी फैक्टर काम आए हैं। साथ ही उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि अजय देवगन Drishyam 3 में लीड रोल में है। वहीं, विकी कौशल की छावा में वो लीड नहीं थे, ऐसा ही कुछ धुरंधर में भी था। जो कि रणवीर सिंह की फिल्म है। अगर वो आज भी कोई सोलो फिल्म करेंगे, तो भारत में 50 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर सकेंगे।

ये एक्टर लेगा अक्षय की जगह

बता दें कि अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने के बाद उनकी जगह जयदीप अहलावत को फाइनल किया गया है। जिस पर कुमार मंगत ने कहा कि हमें अक्षय से अच्छा से बेहतर एक्टर मिल गया है।

Next Story