
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नेपाल में हुए तख्तापलट...
नेपाल में हुए तख्तापलट को लेकर यूपी में अलर्ट! हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए

लखनऊ। नेपाल में हुए तख्तापलट को लेकर यूपी में अलर्ट जारी हुआ है। प्रशासन की टीम लगातार सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाई हुई हैं। सत्ता पलट को लेकर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। प्रदेश की सीमाओं को सील करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट पर निगरानी की जा रही है।
पुलिस की एक विशेष विंग सोशल मीडिया पर भी निगाह रख रही
यूपी पुलिस की एक विशेष विंग सोशल मीडिया फीड पर भी निगाह रख रही है। किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। नेपाल में चल रहे आंतरिक विद्रोह और बगावत के बीच यूपी सरकार अलर्ट मोड पर है। नेपाल में हिंसा भड़कने के बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने यूपी के सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।
भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया
नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। इसकी जिम्मेदारी एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को सौंपी गई है। एडीजी अमिताभ ने बताया कि सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस गश्त और निगरानी को सुदृढ़ किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। डीजीपी मुख्यालय की कानून-व्यवस्था शाखा में स्थापित विशेष नियंत्रण कक्ष में तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर दिन-रात संचालित रहेंगे। इसके जरिये लोग सीधे मदद प्राप्त कर सकेंगे।