Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंजाब में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद, पंजाब यूनिवर्सिटी ने स्थगित की परीक्षाएं

Varta24Bureau
9 May 2025 1:32 PM IST
पंजाब में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद, पंजाब यूनिवर्सिटी ने स्थगित की परीक्षाएं
x
पंजाब यूनिवर्सिटी, लॉ यूनिवर्सिटी और थापर यूनिवर्सिटी में क्लासेस बंद कर दी गई हैं। थापर यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को हॉस्टल छोड़कर घर जाने की एडवाइजरी जारी की है।

चंडीगढ़। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान से सीमा साझा करने वाले पंजाब में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने और परिक्षा रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही पटियाला में पंजाब यूनिवर्सिटी, लॉ यूनिवर्सिटी और थापर यूनिवर्सिटी में क्लासेस बंद कर दी गई हैं। वहीं, थापर यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को हॉस्टल छोड़कर घर जाने की एडवाइजरी जारी की है।

शिक्षा मंत्री ने जारी किए आदेश

राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और निजी शिक्षण संस्थान अगले 3 दिन तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं, पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से भी आदेश जारी किया गया है कि 9, 10 और 12 मई 2025 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके लिए नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

चंडीगढ़ में स्कूल-कॉलेज बंद

चंडीगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है। बच्चों को 2 दिनों तक घर पर रखने की अपील की गई है। साथ ही असामान्य स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, पंचकूला जिले में भी सोमवार तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि गुरुवार रात पंजाब के 6 सीमावर्ती जिलों (फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन) में ब्लैकआउट किया गया था। इन इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन ने हमला करने की कोशिश की थी।

Next Story