Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ये सब फिल्मी कलाकार हैं, इनका काम नाचना-गाना है...पवन सिंह और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर तेज प्रताप यादव ने कसा तंज

Shilpi Narayan
14 July 2025 1:55 PM IST
ये सब फिल्मी कलाकार हैं, इनका काम नाचना-गाना है...पवन सिंह और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर तेज प्रताप यादव ने कसा तंज
x
पावर स्टार पवन सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद राजद में घमासान मच गया है। साथ ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि पवन सिंह राजद जॉइन्‌ करने वाले हैं।

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। चुनाव से पहले सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है। वहीं हाल ही में पावर स्टार पवन सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद राजद में घमासान मच गया है। साथ ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि पवन सिंह राजद जॉइन्‌ करने वाले हैं। हालांकि तेजस्वी और पवन सिंह की मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव ने पावर स्टार पर जमकर निशाना साधा है।

इन्हें अपना काम करने दो, हमें हमारा करने दो

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने पवन को 'फिल्मी कलाकार' और 'नाचने-गाने वाला' बताया है। वहीं तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सॉफ्ट कॉर्नर बन रहा है? चुनाव लड़ना चाहते होंगे, इसलिए ऐसा कर रहे होंगे। वहीं तेज प्रताप ने आगे कहा कि ये सब फिल्मी कलाकार हैं, इनका काम नाचना-गाना है। इन्हें अपना काम करने दो, हमें हमारा करने दो।

पवन सिंह के राजद जॉइन्‌ करने से हो सकता फायदा

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह ने बिहार के काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं अगर पवन सिंह राजद में आते हैं तो RJD को युवा और भोजपुरी समर्थक वोटर्स का फायदा मिल सकता है। लेकिन तेजप्रताप के विरोध करने से राजद में नया घमासान मच सकता है। फिलहाल तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है।

तेज प्रताप ने पवन सिंह पर निशाना साधा

यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप ने पवन सिंह पर निशाना साधा है। इससे पहले भी वे पवन सिंह को 'नशेड़ी' तक कह चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान तेज प्रताप ने कहा था कि उन्होंने पवन सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया था, लेकिन पवन सिंह ने फोन अपने पीए को दे दिया और खुद शराब पीकर स्टेज पर परफॉर्म करने चले गए। इस घटना के बाद से ही दोनों के बीच तनाव बना हुआ है।

Next Story