
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Aly Goni: एक्टर अली...
Aly Goni: एक्टर अली गोनी को सताई जम्मू में रह रहे परिवार की चिंता, सोशल मीडिया पर कही ये बात

नई दिल्ली। गुरुवार को जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की गई। इस अटैक को भारतीय वायुसेना ने पूरी तरह से नाकाम किया। इस दौरान पूरे जम्मू को ब्लैकआउट कर दिया गया था। ऐसे में वहां रहने वाले लोगों के लिए उनके परिजन परेशान थे और टीवी एक्टर अली गोनी भी उनमें से एक हैं।
अली ने एक्स पर किया पोस्ट
अली गोनी ने ड्रोन अटैक के बीच एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वो अपनी फैमिली को लेकर कितने चिंतित हैं। उन्होंने इंडियन एयर फोर्स का आभार भी व्यक्त किया। अली ने लिखा, “मैं शूटिंग के लिए भारत से बाहर हूं और मेरा परिवार जम्मू में है, मैं यहां बहुत परेशान था। भगवान का शुक्र है कि हर कोई सुरक्षित है। हमारी इंडियन एयर फोर्स सेना को धन्यवाद।”
यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया
अली की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने भी इस पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। यूजर्स ने अली की पोस्ट पर कमेंट करते हुए वहां का हाल बताया। एक यूजर ने लिखा कि हाय एली मैं जम्मू से हूं। अब सब कुछ ठीक है। मैंने अपनी बालकनी से सभी ड्रोन हमले लाइव देखे हैं। लेकिन हमारी इंडियन एयर फोर्स ने हमें बचा लिया है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि चिंता मत करो। हमारे पास भारतीय सेना है। जब वे हमारे आसपास हैं, तो हमें डरने की जरूरत नहीं है।