Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमाल ने अपने अंकल अनु मलिक के Mee Too के मामले में तोड़ी चुप्पी, पारिवारिक रिश्तों में भी आई खटास, जानें क्या कहा

Shilpi Narayan
13 July 2025 10:47 PM IST
अमाल ने अपने अंकल अनु मलिक के Mee Too के मामले में तोड़ी चुप्पी, पारिवारिक रिश्तों में भी आई खटास, जानें क्या कहा
x

मुंबई। आखिर सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक ने अपने अंकल अनु मलिक पर लगे मीटू आरोप के मामले पर चुप्पी तोड़ ही दिया। इस वजह से उनके रिश्तों में भी दरार आ गया था। आइए जानते हैं, इस मामले पर अमाल मलिक का क्या कहना है?

अमाल मलिक की राय

आपकी जानकारी के लिए बता दें कुछ साल पहले बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर ‘मी टू’ के आरोप लगाए गए थे। इस मामले पर अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अमाल मलिक ने अपने राय रखी है। अनु मलिक अमाल मलिक के चाचा हैं। अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक, अनु मलिक के भाई हैं।

अमाल ने कहा बिना आग के धुआं नहीं उठता

अमाल मलिक ने पॉडकास्ट में अपने करियर और रिश्तों को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, जब मीटू मूवमेंट के वक्त चाचा पर आरोप लगे थे, मैंने उनका साथ नहीं दिया था। मुझे इस बात की चिंता नहीं थी क्योंकि उन्हें अपना परिवार का हिस्सा नहीं मानता हूं।

लेकिन उन पर लगे आरोप की वजह से मैं शर्मिंदा जरूर हुआ था। मुझे लगता है कि इतने सारे लोग उनके खिलाफ बोल रहे थे तो कुछ न कुछ सच्चाई रही होगी। बिना आग के धुआं क्यों उठेगा?

अंकल के साथ रिश्ते में आ गई खटास

अमाल मलिक के अनुसार जहां तक अनु मलिक के साथ मेरे रिश्ते की बात है तो पहले मैं उनको सम्मान देता था। लेकिन उनके गलत हरकतों के बारे सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा, दिल में उनके लिए इज्जत कम हो गई है। अब उनके साथ मेरे संबंध अच्छे नहीं हैं। अब मेरा उनके परिवार से भी कोई नाता नहीं है। मैं कई साल से उनसे नहीं मिला हूं। मैं पार्टियों में भी नहीं जाता हूं।

अमाल का अपने परिवार से भी नाता टूटा

जानकारी के मुताबिक अमाल मलिक ने कुछ महीनों पहले एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। जिसमें अपने परिवार से नाता तोड़ने की बात की थी, साथ ही अपने डिप्रेशन में होने की जानकारी भी दी। लेकिन अपने भाई अरमान के बारे में उन्होंने कहा कि परिवार से रिश्ते टूटे हैं, मगर भाई के साथ उनका रिश्ता कभी नहीं टूटेगा। अरमान की शादी में बुलाया गया था मुझे, तो मैं शादी में शरीक भी हुआ।

Next Story