Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमाल मलिक के पिता बोले – सलमान खान पक्षपात नहीं करते, बिग बॉस 19 में सबको बराबर मौका

DeskNoida
10 Nov 2025 3:00 AM IST
अमाल मलिक के पिता बोले – सलमान खान पक्षपात नहीं करते, बिग बॉस 19 में सबको बराबर मौका
x
अब इस पर सिंगर अमाल मलिक के पिता और म्यूज़िक डायरेक्टर डब्बू मलिक ने खुलकर बयान दिया है।

बिग बॉस 19 को लेकर हाल के दिनों में सलमान खान पर पक्षपात के आरोप लगाए जा रहे थे। कुछ दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा था कि शो में कुछ कंटेस्टेंट्स को खास तरजीह दी जा रही है। अब इस पर सिंगर अमाल मलिक के पिता और म्यूज़िक डायरेक्टर डब्बू मलिक ने खुलकर बयान दिया है।

डब्बू मलिक ने कहा कि सलमान खान ऐसा कभी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, “अगर कोई सपोर्ट होता, तो मेरा बेटा अमाल या कोई और हमारे परिवार का सदस्य शो में होता। लेकिन ऐसा नहीं है। सलमान सभी को बराबर मौका देते हैं और उनकी जजमेंट बहुत ईमानदार है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि बिग बॉस जैसे शो में हर कंटेस्टेंट का सफर दर्शकों के वोट और खुद के गेम पर निर्भर करता है। किसी को भी यह नहीं लगना चाहिए कि शो में कोई फेवरिट है।

सलमान खान ने भी पिछले हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में कहा था कि वह किसी का पक्ष नहीं लेते और शो का निर्णय पूरी तरह पारदर्शी होता है।

Next Story