
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- उतार-चढाव के बीच घरेलू...
उतार-चढाव के बीच घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, बीएसई सेंसेक्स 170.22 अंक गिरा, जानें निफ्टी का हाल

नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन उतार-चढाव के बाद घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 83,239.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 440.4 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 83,850.09 अंक पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 48.10 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 25,405.30 अंक पर बंद हुआ।
हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ हुआ बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे बढ़कर 85.31 (अनंतिम) पर बंद हुआ। दरअसल, एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।
सेंसेक्स की इस कंपनी को हुआ लाभ
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, इंफोसिस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, इटरनल और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा लाभ में रहे जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज पिछड़ गईं।