Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ईरान में जारी टेंशन के बीच MEA ने जारी की एडवाइजरी! कहा-भारतीय नागरिक छोड़ दें ईरान

Shilpi Narayan
14 Jan 2026 4:24 PM IST
ईरान में जारी टेंशन के बीच MEA ने जारी की एडवाइजरी! कहा-भारतीय नागरिक छोड़ दें ईरान
x

नई दिल्ली। भारत सरकार ने ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अपने नागरिकों को लिए एडवाइजरी जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में ईरान में रह रहे छात्र, श्रद्धालु, कारोबारी और टूरिस्ट से अपील है कि वो ईरान के तुरंत निकल जाएं और अगले आदेश तक तेहरान की यात्रा से बचें।

भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

बता दें कि विदेश मंत्रालय ने ईरान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा और इमिग्रेशन दस्तावेज, जिनमें पासपोर्ट और ID शामिल हैं, अपने पास तैयार रखें। ईरान में भारतीय दूतावास ने आपातकालीन संपर्क हेल्पलाइन नंबर +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359 और ईमेल cons.tehrana mea.gov.in जारी किया है।

विरोध प्रदर्शनों या रैलियों वाले क्षेत्रों में जाने से बचें

विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक सावधानी बरतें और विरोध प्रदर्शनों या रैलियों वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें और किसी भी घटनाक्रम के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखें। भारतीय नागरिकों को कमर्शियल फ्लाइट से लेकर वहां मौजूद किसी भी ट्रांसपोर्ट के जरिए ईरान छोड़ने की सलाह दी गई है।

ट्रंप सैन्य विकल्पों पर कर रहे हैं विचार

बता दें कि अमेरिका-ईरान तनाव चरम पर है। ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को संकेत दिया है कि मदद रास्ते में है। एयरस्ट्राइक की संभावना सबसे ज्यादा है, ग्राउंड ऑपरेशन की कम। निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी की वापसी का चांस है। ईरान में 2000+ मौतों के बाद ट्रंप सैन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन बड़ा युद्ध टालने की कोशिश जारी है। अभी स्थिति अनिश्चित है।

Next Story