Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कांग्रेस से खटपट के बीच शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

Shilpi Narayan
29 Jan 2026 1:50 PM IST
कांग्रेस से खटपट के बीच शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
x

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर पार्टी से खटपट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। यह मुलाकात संसद भवन में हुई और लगभग आधे घंटे तक मीटिंग हुई। बताया जा रहा है कि शशि थरूर ने ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने का समय मांगा था ताकि वे अपने विचार बता सकें। यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले पार्टी इन शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेगी।

क्या है मामला?

पिछले साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद थरूर के कांग्रेस के साथ संबंध तेजी से खराब होते दिखे। तिरुवनंतपुरम से चार बार के लोकसभा सांसद ने प्रधानमंत्री द्वारा संकट से निपटने के तरीके की जमकर तारीफ की, जिससे कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिनमें से कई ने थरूर पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का न्योता पाने की कोशिश करने का ताना मारा।

पीएम मोदी की तारीफ कर निशाने पर आए थरूर

इसके अगले कुछ महीनों में रिश्ते और खराब होते दिखे, जिसमें नवंबर में दो घटनाएं शामिल हैं। पहली घटना तब हुई जब थरूर एक प्राइवेट इवेंट में गए जहां प्रधानमंत्री बोल रहे थे और फिर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, यह भाषण एक आर्थिक आउटलुक और सांस्कृतिक बदलाव का आह्वान था, जो देश को तरक्की के लिए बेचैन होने के लिए प्रेरित करता है।

Next Story