Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत और पाक में तनाव के बीच चीन के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, जेदोंग ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात, जानें क्या हुआ

Varta24 Desk
5 May 2025 6:40 PM IST
भारत और पाक में तनाव के बीच चीन के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, जेदोंग ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात, जानें क्या हुआ
x

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत पाक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए विकल्पों पर विचार कर रहा है। इस बीच, चीन के राजदूत जियांग जेदोंग ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की और पाकिस्तान के लिए समर्थन दोहराया।

कई मुद्दों पर की चर्चा

बता दें कि जेदोंग ने कहा कि चीन दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान का समर्थन करता रहेगा। सरकार नियंत्रित 'रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, जेदोंग ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात की और भारत-पाकिस्तान तनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा की है।

चुनौतीपूर्ण समय में हमेशा एक-दूसरे का किया समर्थन

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि बैठक के दौरान जरदारी ने पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से उठाए गए कदमों पर चिंता जताई और कहा कि इस तरह के कदम क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा हैं।

रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, जेदोंग ने चीन और पाकिस्तान के बीच स्थायी मित्रता की पुष्टि की और इसे ऐसे दो भाइयो के बीच मजबूत संबंध जैसा बताया, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है।

निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध

दरअसल, आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई रणनीतिक कदम उठाए। भारत ने पहलगाम हमले के बाद कई एक्शन लिए हैं। पाकिस्तान से आने वाले या वहां से गुजरने वाले माल के आयात और अपने बंदरगाहों में पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, पीएम ने कहा था कि भारत आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Next Story