Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत और बांग्लादेश के विवाद के बीच टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश का दौरा! वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों का शेड्यूल जारी

Shilpi Narayan
2 Jan 2026 6:30 PM IST
भारत और बांग्लादेश के विवाद के बीच टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश का दौरा! वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों का शेड्यूल जारी
x

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद गहराता जा रहा है। वहीं बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनानती बढ़ गई है। इस बीच शाहरुख खान ने अपने टीम KKR में बांग्लादेशी खालाड़ी को शामिल किया है, इसके बाद से ही देश में सियासी जंग छिड़ गया है। यहां तक कि इस बात को लेकर बीजेपी नेता ने किंग खान को गद्दार तक करार दे दिया है। हालांकि अब खबर ऐसी आ रही है कि टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करने वाली है।

वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी

भारत और बांग्लादेश के बीच इसी साल सीरीज खेली जाएगी। वैसे तो ये सीरीज साल 2025 में होनी थी, लेकिन इसे उस वक्त टाल दिया गया था, लेकिन अब इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बयान जारी किया है। बांग्लादेश ने इस साल का अपना होम कैलेंडर भी जारी कर दिया है। खास बात ये है कि भारतीय टीम अगस्त से लेकर सितंबर तक इस दौरे पर रहेगी, जहां वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई भी बयान नहीं ​आया है। बांग्लादेश ने अपने साल 2026 के कैलेंडर का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारतीय टीम भी वहां के दौरे पर जाएगी।

टीम इंडिया बांग्लादेश में खेलेगी इंटरनेशनल मैच

मिली जानकारी के अनुसार, उसके अनुसार टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलती हुई दिखाई देगी। कुछ सोर्स से इसका शेड्यूल भी सामने आया है, लेकिन बीसीसीआई ने इसे अभी जारी नहीं किया है। पोर्ट में कहा गया है कि 28 अगस्त को टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंचेगी। इसके बाद एक सितंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। तीन सितंबर को सीरीज का दूसरा और 6 सितंबर को तीसरा व आखिरी वनडे मैच होना है।

सीरीज का पहला मैच 9 सितंबर को होगा

इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल भी सामने आया है। इसमें बताया गया है कि सीरीज का पहला मैच 9 सितंबर को होगा। दूसरा मैच 12 सितंबर और 13 सितंबर को आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि अभी बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं हैं, ऐसे में टीम इंडिया वहां का दौरा करेगी कि नहीं, इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई सीरीज से पहले एक रिपोर्ट जरूर मांगेगा। इतना ही नहीं, ये शेड्यूल जो बताया गया है वो बांग्लादेश ने बताया है, बीसीसीआई की ओर से जब तक सीरीज का ऐलान नहीं किया जाता, तब तक पक्के तौर पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।

Next Story