Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रयागराज विवाद के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- बहुत से कालनेमि सनातन को बदनाम कर रहे...

Anjali Tyagi
22 Jan 2026 1:48 PM IST
प्रयागराज विवाद के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा-  बहुत से कालनेमि सनातन को बदनाम कर रहे...
x

लखनऊ। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद के बीचउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहला बयान सामने आया है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अविमुक्तेश्वरानंद और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि बहुत से कालनेमि सनातन को बदनाम कर रहे है।

क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि एक सच्चे संन्यासी की कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संन्यास का अर्थ ही त्याग है और वे समाज व धर्म के प्रति समर्पित होते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन संस्कृति को कमजोर करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। सीएम योगी ने ऐसे तत्वों को 'कालनेमि' करार देते हुए कहा कि ये लोग बाहर से धार्मिक दिखते हैं, लेकिन भीतर से धर्मविरोधी एजेंडे पर काम कर रहे हैं।

अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर प्रतिक्रिया

बता दें कि यह बयान तब आया जब प्रयागराज प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को एक नोटिस जारी कर उनसे उनके 'शंकराचार्य' होने का प्रमाण मांगा था। प्रशासन ने उन्हें माघ मेले में वीआईपी प्रोटोकॉल और शाही स्नान की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद स्वामी ने गंगा स्नान से रोके जाने का विरोध किया था।

Next Story