Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लालू परिवार में घमासान के बीच रोहिणी का तेजस्वी पर तंज! कहा-जब किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया...

Shilpi Narayan
18 Nov 2025 4:58 PM IST
लालू परिवार में घमासान के बीच रोहिणी का तेजस्वी पर तंज! कहा-जब किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया...
x

नई दिल्ली। बिहार में चुनाव के नतीजों के बाद लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां चुनाव में राजद को करारी हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर रोहिणी आचार्य परिवार और पार्टी से रिश्ता तोड़ चुकी हैं। जिसके बाद रोहिणी लगातार परिवार पर हमलावर हैं। रोहिणी आचार्य का एक नया वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आया है। इस वीडियो में रोहिणी आचार्य का गला बैठा हुआ है, वह बिहार के किसी पत्रकार से फोन पर बात कर रही हैं। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि जब किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया।

लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए

इस वीडियो को एक्स पर डालते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा कि जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों - करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, उनको अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए। पिता को किडनी देने वाली शादी-शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें।

बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं

वहीं रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा कि जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, फिर हरियाणवी महापुरुष करें। हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते। एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं।

Next Story