
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ट्रोलिंग के बीच आमिर...
ट्रोलिंग के बीच आमिर खान ने किया कुछ ऐसा, फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं

मुंबई। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पूरा देश झूम उठा था। लेकिन इस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने चुप्पी साध ली थी। जिसके बाद से लोग सितारों को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं लोग सोशल मीडिया पर आमिर खान की आगामी फिल्म सितारे जमीन पर को बॉयकाट करने की मांग कर रहे थे। इस बीच आमिर खान ने कुछ ऐसा कर दिया, जो किसी स्टार ने नहीं किया, जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
A लोगो को बदलकर तिरंगे लगाया
बता दें कि भारत और पाक तनाव के बीच आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदलकर इंडियन नेशनल फ्लैग की तस्वीर लगा है। वहीं फैंस फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर A लोगो को बदलकर तिरंगे लगाया है। आमिर खान की देशभक्ति देख हर कोई सुपरस्टार की तारीफ कर रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा आने वाली फिल्म के लिए किया है। क्योंकि एक बड़ा हिस्सा पहलगाम हमले के बाद बॉलीवुड सेलेब्स से नाराज था।
सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने
वहीं आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर'को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने लोगो का दिल जीत लिया है। दिव्यांगों पर बेस्ड ये फिल्म इस साल 20 जून को सिनेमाघरों में आने वाली है।