Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीट शेयरिंग पर अपनी नाराजगी के बीच चिराग ने पिता को किया याद! कहा-पापा कहते थे-जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो

Shilpi Narayan
8 Oct 2025 12:16 PM IST
सीट शेयरिंग पर अपनी नाराजगी के बीच चिराग ने पिता को किया याद! कहा-पापा कहते थे-जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो
x

पटना। बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सीट के बंटवारे को लेकर बिहार में सियासी उठापटक शुरू हो गया है। सभी की निगाहें अब उम्मीदवारों के ऐलान पर टिकी है। खासकर के गठबंधन के दलों में हलचल बढ़ गया है। एक तरफ जहां RJD की अगुवाई में महागठबंधन है तो वहीं दूसरी ओर JDU की अगुवाई में एनडीए चुनाव मैदान में उतर रहा है। सियासी गहमा-गहमी पटना से दिल्ली तक पहुंच गया है। इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है।

घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बात अभी नहीं बनी

बता दें कि सत्तारुढ़ एनडीए में शामिल घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बात अभी नहीं बन सकी है। इस बीच चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) राज्य में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में है ताकि उसे अधिक से अधिक सीटें हासिल हो जाए जबकि जीतन राम मांझी भी अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों की जोर लगा रहे हैं। वहीं सीट शेयरिंग को लेकर जारी मंथन के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज दल के संस्थापक और अपने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वह उनके दिखाए मार्ग और बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

अब धरती पर उतारने का समय आ गया

दरअसल, चिराग ने सोशल मीडिया पर कहा कि पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना रामविलास पासवान ने देखा था, उसे अब धरती पर उतारने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आपने जो जिम्मेदारी मेरे कंधों पर सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है। चिराग ने कहा कि पापा हमेशा कहा करते थे, "जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।"

मांझी कम से कम 20 सीटें चाह रहे हैं

वहीं कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड पार्टी और बीजेपी के बीच सहमति बनती दिख रही है। सूत्रों का दावा है कि दोनों दल करीब 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जेडीयू को एक सीट अधिक मिलेगी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने शुरू में 40 सीटों की मांग की थी। लेकिन अभी तक उनके साथ सीट शेयरिंग पर बात बन नहीं सकी है।

इसी तरह सिर्फ चिराग ही नहीं बल्कि एनडीए की एक अन्य सहयोगी पार्टी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) भी ज्यादा सीटें मांग रही है। मांझी कम से कम 20 सीटें चाह रहे हैं जबकि उन्हें 10 से कम सीटें दी जा रही हैं। मांझी इससे नाराज हैं और वह पिछले दिनों दिल्ली आ गए थे।

Next Story