Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND-PAK तनाव के बीच पंजाब और मुंबई का मुकाबला हुआ शिफ्ट, अब धर्मशाला नहीं, इस जगह होगा मैच

Aryan
8 May 2025 5:40 PM IST
IND-PAK तनाव के बीच पंजाब और मुंबई का मुकाबला हुआ शिफ्ट, अब धर्मशाला नहीं, इस जगह होगा मैच
x
11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच होने वाला है।

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जाना था। जिसे अब शिफ्ट कर दिया गया है। भारत द्वारा पाकिस्तान के ऊपर मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा बंद हो गया है। जिसके चलते आईपीएल टीमों की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है।

आईपीएल टीमों की यात्रा हुई प्रभावित

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद हो गया है। जिस कारण आईपीएल टीमों की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। 11 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जाना था, जिसे अब अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है।

क्या बोले अनिल पटेल

गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) के सचिव अनिल पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला 11 मई को दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अनिल पटेल ने कहा, 'बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया और हमने स्वीकार कर लिया। मुंबई इंडियंस आज आ रही है और पंजाब किंग्स की यात्रा योजनाओं के बारे में बाद में पता चलेगा।

आज धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली का मैच

आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है, जो अपने तय समय पर भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

Next Story