Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गलन और ठिठुरन के बीच, 14 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद, शिक्षकों को नहीं मिली राहत

Aryan
1 Jan 2026 5:20 PM IST
गलन और ठिठुरन के बीच, 14 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद, शिक्षकों को नहीं मिली राहत
x
बीएसए ने चेतावनी दी है कि यदि नर्सरी से आठवीं कक्षा तक का कोई भी विद्यालय खुला पाया जाता है, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मथुरा। यूपी को कड़कती ठंड से अभी निजात नहीं मिलेगी। ऐसे में मथुरा में भीषण सर्दी और शीतलहर के प्रकोप के बीच नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति ने यह निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि सभी संबंधित विद्यालयों को पत्र भेजकर आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। यह आदेश सिक शिक्षा परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डों पर भी लागू रहेगा।

सीजन का सबसे ठंडा दिन

बता दें कि बुधवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। गलन भरी सर्दी ने कंपकंपी बढ़ा दी। दिन का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया। शाम को बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह भी शीतलहर रहेगी।

बच्चों के स्वास्थ्य को दी गई प्राथमिकता

बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि उन्हें ठंड से होने वाली बीमारियों और संभावित दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। बीएसए ने चेतावनी दी है कि यदि नर्सरी से आठवीं कक्षा तक का कोई भी विद्यालय खुला पाया जाता है, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अभिभावकों से भी किया गया अनुरोध

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से आदेश का निष्ठापूर्वक पालन करने और बच्चों को स्कूल न बुलाने की अपील की है। अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों को घर पर सुरक्षित रखें और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।

Next Story