Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रामलीला में मंदोदरी की भूमिका निभाने के विवादों के बीच पूनम पांडे ने किया बड़ा एलान! कहा- 'पूरे नवरात्रि व्रत रखूंगी'

Anjali Tyagi
22 Sept 2025 2:51 PM IST
रामलीला में मंदोदरी की भूमिका निभाने के विवादों के बीच पूनम पांडे ने किया बड़ा एलान! कहा- पूरे नवरात्रि व्रत रखूंगी
x

मुंबई। देशभर में जगह-जगह रामलीला के मंचन की तैयारियां की जा रही है। दिल्ली के लाल किले में होने वाले भव्य लव-कुश रामलीला सबसे चर्चित रही है। इस बार एक्ट्रेस पूनम पांडे को मंदोदरी के किरदार के लिए चुना गया है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। ऐसे में इन विवादों के बीच पूनम पांडे ने एक बड़ा एलान कर सभी को हैरान कर दिया है।

पूनम पांडे ने जारी किया वीडियो

बता दें कि पूनम पांडे ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं। मैंने तय किया है कि मैं पूरे नवरात्रि व्रत रखूंगी, ताकि तन-मन से इस रोल (मंदोदरी) को और बेहतर कर सकूं'।

मंदोदरी बनेगी पूनम पांडे

जानकारी के मुताबिक मंदोदरी का किरदार अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडे निभाएगी। जिसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है। धार्मिक संगठनों और कुछ पदाधिकारियों ने पूनम के पूर्व बयानों को आधार बनाकर आपत्ति जताकर रामलीला से बाहर करने की मांग की है। हालांकि कमेटी ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

लवकुश की रामलीला में कलाकार निभाएंगे किरदार

लालकिला मैदान की लवकुश रामलीला सबसे चर्चित रहती है। इस बार भी यहां फिल्म और टीवी जगत के नामचीन चेहरे हिस्सा लेंगे। भगवान श्रीराम की भूमिका फिल्म अभिनेता किंशुक वैद्य निभाएंगे। डॉ. राजन शर्मा लक्ष्मण तो अभिनेत्री रिनी आर्या सीता बनेंगी। हनुमान की भूमिका गुजराती पृष्ठभूमि से जुड़े थियेटर कलाकार मल्हार पांड्या निभाएंगे। अभिनेता आर्य बब्बर करेंगे रावण बनेंगे।

Next Story