Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR में चुनावी मौसम के बीच तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को लेकर दिया ऐसा बयान सियासत हो गई तेज...मामला है दिलचस्प

Shilpi Narayan
11 Sept 2025 1:00 PM IST
BIHAR में चुनावी मौसम के बीच तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को लेकर दिया ऐसा बयान सियासत हो गई तेज...मामला है दिलचस्प
x

नई दिल्ली। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद से ही लगातार अक्रामक दिख रहे हैं। दरअसल, तेज प्रताप ने अब अपने छोटे भाई तेजस्वी पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं चुनावी मौसम में उनके इस बयान के बाद से ही सियासत तेज हो गई है।

ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री की वितरित

बता दें कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव के वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री वितरित की। तेज प्रताप ने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वो एक मोटरबोट पर गेहूं के आटे, चूड़ा, बिस्कुट, कपड़े और दवाओं जैसी राहत सामग्री लोगों में बांटते दिखाई दे रहे हैं। वह डॉक्टरों की एक टीम भी साथ लाए थे जिन्होंने बाढ़ के पानी में फंसे निवासियों की स्वास्थ्य जांच की। तेज प्रताप ने संकटग्रस्त लोगों की सहायता के लिए पांच अतिरिक्त नाव भी तैनात करवाई।

आपका विधायक नाचने गाने में व्यस्त

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा अंतर्गत विदुपुर ब्लॉक के विभिन्न पंचायत पूरे तरीके से बाढ़ से प्रभावित हो चुका है। इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पंचायत और गांव बाढ़ के कारण डूब चुके हैं, लेकिन भाजपा नीतीश सरकार द्वारा और यहां के सांसद और विधायक द्वारा भी किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं पहुंचाई जा रही है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी पर वार करते हुए कहा कि आपका विधायक नाचने गाने में व्यस्त है।

आज हमने खुद जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

राघोपुर के विधायक तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव हैं। अपने छोटे भाई पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने राघोपुर विधायक को सलाह दी कि वे घर-परिवार से बाहर आकर बाढ़ पीड़ितों से मिलें और उनके दुख-दर्द को समझें। वहीं उन्होंने आगे लिखा कि जब मुझे राघोपुर क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने मुझे अपनी समस्या से अवगत करवाया तब मुझसे रुका नहीं गया और आज हमने खुद जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया और उन्हें राहत सामग्री और मेडिकल सहायता देने का काम किया।

Next Story