Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Tariff पर सॉलिड प्लान की बैठक के बीच भारतीय निर्यातक महासंघ ने सरकार से की हस्तक्षेप की मांग, संकट में टेक्सटाइल व्यवसाय

Shilpi Narayan
26 Aug 2025 7:18 PM IST
Tariff पर सॉलिड प्लान की बैठक के बीच भारतीय निर्यातक महासंघ ने सरकार से की हस्तक्षेप की मांग, संकट में टेक्सटाइल व्यवसाय
x

नई दिल्ली। अमेरिका में कल 12 बजे से भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो जाएगा। इस संबंध में अमेरिका के गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर दिया है। इस टैरिफ संकट का हल निकालने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में नई दिल्ली में बैठक हो रही है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच भारतीय निर्यातक महासंघ (FIEO) ने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।

पीएम मोदी का दावा

अमेरिका 27 अगस्त से 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू करने जा रहा है। अमेरिका की तरफ से यह भी बयान आया है जिसमें भारत को मक्का, गेहूं, सोयाबीन, डेयरी उत्पाद का बाजार खोलने की बात कही है। बता दें कि इस टैरिफ से निर्यातकों के अलावा भारतीय किसान बुरी तरह प्रभावित होंगे जबकि देश में डॉलर की कमी हो जाएगी। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि छोटे उद्यमी और किसानों को किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होने देंगे। टैरिफ से निपटने के लिए सॉलिड प्लान तैयार की जा रही है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा।

समय रहते इस संकट का हल ढूंढ़े सरकार:FIEO

इस बीच भारतीय निर्यातक महासंघ ने भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। महासंघ का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ से निर्यात पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। सूरत और नोएडा में टेक्सटाइल व्यवसाय ठप हो जाएगा। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे। लिहाजा सरकार समय रहते इस संकट का हल ढूंढ़े।

क्या है FIEO

एफआईईओ (भारतीय निर्यातक संगठन महासंघ) भारतीय निर्यातकों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक संगठन है, जो भारत सरकार और निर्यातकों के बीच एक कड़ी के रूप में काम करता है। यह संगठन बाजार अनुसंधान, व्यापार सूचना, निर्यात संवर्धन गतिविधियों का आयोजन और प्रशिक्षण जैसे विभिन्न मूल्यवर्धित सेवाएं प्रदान करता है। एफआईईओ निर्यातकों के लिए ई-आरसीएमसी, मूल प्रमाण पत्र, वीज़ा अनुशंसा पत्र और अन्य महत्वपूर्ण निर्यात दस्तावेजों की व्यवस्था करता है।

Next Story