Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ड्रोन की दहशत के बीच चोर बता बिजलीकर्मी और उसके भाई को पीटा, एसएसपी ने कहा आसमान में इन लाइट को ड्रोन ना समझें, जानें कौन-कौन सी लाइट

Anjali Tyagi
28 July 2025 2:55 PM IST
ड्रोन की दहशत के बीच चोर बता बिजलीकर्मी और उसके भाई को पीटा, एसएसपी ने कहा आसमान में इन लाइट को ड्रोन ना समझें, जानें कौन-कौन सी लाइट
x
बता दें कि सिविल लाइंस के हरथला गुलाब मस्जिद के पास देर रात लोहा व्यापारी के घर से चोर नकदी और जेवर चोरी कर ले गए।

मुरादाबाद। पश्चिमी उत्तरप्रदेश में इस समय हर कोई कुछ उड़ते हुए अंजान ड्रोन की दहशत में है। ऐसे में मुरादाबाद में ड्रोन की दहशत के बीच नागफनी थानाक्षेत्र के बंगला गांव चौराहे के पास कुछ लोगों ने बिजली कर्मी और उनके भाई की पिटाई कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 15 लोगों पर जानलेवा हमले में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही एक आरोपी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला

दरअसल मुगलपुरा थाना क्षेत्र के कानूनगोयान हाथी वाला मंदिर निवासी मोहित कुमार ने दर्ज कराए केस में बताया कि वह बिजली विभाग में पेट्रोलमैन के पद पर तैनात हैं। मुगलपुरा जीआईसी बिजलीघर में उनकी ड्यूटी चल रही है। शनिवार देररात ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपने भाई रोहित के साथ बाइक से एकता कॉलोनी जा रहा था। रात करीब ढाई बजे इनकी बाइक नागफनी क्षेत्र में बंगला गांव चौराहे पर पहुंची। उन्होंने देखा कि चौराहे के पास ही 15 से 20 लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर खड़े हैं। उन्होंने घेराबंदी कर मोहित और रोहित की बाइक रुकवा ली। उन्होंने दोनों की तलाशी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि वह बिजली विभाग में कर्मचारी हैं। ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने दूसरे घर एकता कॉलोनी जा रहे हैं लेकिन उन्होंने दोनों भाइयों की एक नहीं सुनी और चोर-चोर का शोर मचा कर दोनों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी जिसमें दोनों भाई घायल हो गए।

15-20 अज्ञात आरोपियों ने की मारपीट

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत 15-20 अज्ञात आरोपियों पर मारपीट, जानलेवा हमला में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार शाम पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

ड्रोन उड़ने की पुष्टि नहीं हुई केवल अफवाह : एसएसपी

ड्रोन और चोरी की अफवाह उड़ने की वजह से भीड़ ने कई लोगों के साथ मारपीटकर दी। इस घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई और हर छोटी बड़ी घटना की सूचना पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर रही है। एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है जांच पड़ताल में सामने आया है कि ड्रोन उड़ने की केवल अफवाह है।

जिले में कहीं भी ड्रोन उड़ने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि इस तरह की अफवाह न उड़ाएं। उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व अफवाहों को बल दे रहे हैं। खिलौना हेलिकॉप्टरों की रोशनी को ड्रोन समझ लिया जा रहा है। ऊंचाई पर उड़ते हवाई जहाज की लाइट को भी कई बार ड्रोन मान लिया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घबराएं नहीं। यदि ड्रोन जैसी कोई वस्तु दिखाई दे पुलिस को सूचना दे। सुनी-सुनाई बातों को बिना पुष्टि शेयर न करें। उन्होंने बताया कि पुराने फोटो या वीडियो को नए घटनाक्रम बताकर ग्रुपों में शेयर न करें। उन्होंने बताया कि चोर या ड्रोन का शोर मचाकर लोगों के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

लोहा व्यापारी के घर चोरी

बता दें कि सिविल लाइंस के हरथला गुलाब मस्जिद के पास देर रात लोहा व्यापारी के घर से चोर नकदी और जेवर चोरी कर ले गए। व्यापारी का परिवार रातभर पहरेदारी करता रहा। सुबह जब जागे तो अलमारी खाली थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। हरथला गुलाब मस्जिद के पास रहने वाले मो. कासिम अली ने बताया कि उनका लोहे का व्यापार है। शनिवार की रात उनके मोहल्ले में चोर और ड्रोन का शोर मच रहा था।

45 हजार रुपये और सोने चांदी के जेवर हुए चोरी

मो. कासिम ने बताया कि वह अपने बेटे आसिफ और आरिफ के साथ देररात तक चोरों की तलाश में लगे रहे। मोहल्ले में लोग जाग रहे थे। देररात करीब दो बजे के बाद वह सो गए। सुबह करीब पांच बजे जागे तो अलमारी का लॉक टूटा था जिसमें से 45 हजार रुपये और सोने चांदी के जेवर थे। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

कार्यालय की छत के जरिए चोर घुसे थे घर में

जानकारी के मुताबिक मो. कासिम ने बताया कि उनके मकान से आंगनबाड़ी विभाग का कार्यालय सटा हुआ है। इसी कार्यालय की छत के जरिए चोर उनके घर में आए। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर यहीं से वापस चले गए। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश की जाएगी।

Next Story