Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लोकसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह! कहा-हमारे पास सबूत है आतंकी पाकिस्तानी थे...Opration Sindoor पर रखा सरकार का पक्ष

Shilpi Narayan
29 July 2025 1:35 PM IST
लोकसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह! कहा-हमारे पास सबूत है आतंकी पाकिस्तानी थे...Opration Sindoor पर रखा सरकार का पक्ष
x
अखिलेश यादव से कहा कि आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए। उन्होंने विपक्ष से कहा कि आतंकवादियों की मारने की क्या खुशी नहीं है बल्कि चेहरों पर स्याही लगी हुई है।

नई दिल्ली। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सरकार का पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अड्डों को चूर-चूर कर दिया है। आज मैं सदन को बताते हुए बहुत खुश हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों के आकाओं को जमीन में मिलाने का काम किया था और सेना एवं CRPF ने उन आतंकवादियों को भी समाप्त कर दिया।

पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई

उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। 22 मई को ऑपरेशन महादेव की शुरुआत हुई। पहलगाम के तीनों आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकियों को पाकिस्तान भागने नहीं दिया और जॉइंट ऑपरेशन में हमारे निर्दोष नागरिकों को मारने वालों को मौत के घाट उतार दिया गया है। अखिलेश यादव से कहा कि आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए। उन्होंने विपक्ष से कहा कि आतंकवादियों की मारने की क्या खुशी नहीं है बल्कि चेहरों पर स्याही लगी हुई है।

हमले में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया

अमित शाह ने कहा कि उरी में हमला हुआ, हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया। पुलवामा में हमला हुआ, तो हमने एयर स्ट्राइक किया और पहलगाम में हमला किया, तो हमने 100 किमी अंदर जाकर 9 अड्डों और 100 से ज्यादा आतंकियों को समाप्त कर दिया। वहीं उन्होंने आगे कहा कि 30 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल आजादी दी गई थी। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया और 1:04 बजे से 1:24 बजे के बीच चलाया गया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इस हमले में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया।

हमारे पास फोन किया, तब हमने संघर्ष को विराम दिया

अमित शाह ने कहा कि पी चिंदबर का कहना है कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि देश का पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया को क्लीनचिट दे रहा है। चिदंबरम के बयान से कांग्रेस का पाक प्रेम उजागर हो गया है। मुझे अपेक्षा थी कि जब ये (विपक्ष) पहलगाम के आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि ये (विपक्ष) इससे खुश नहीं हैं। ये किस तरह की राजनीति है?’ उन्होंने कहा कि पीओके हमारा ही है, लेकिन इस बार पाकिस्तान में 100 किलो मीटर अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया है। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे पास फोन किया, तब हमने संघर्ष को विराम दिया।

15 हजार वर्ग किलोमीटर की जीती जमीन भी दे दी

अमित शाह ने सरदार पटेल के विरोध के बावजूद पंडित नेहरू के यूएन चले जाने, सिंधु समझौते का भी जिक्र किया और कहा कि इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए। यह बहुत बड़ी विजयी थी और हम सब भी इस पर गर्व करेंगे लेकिन युद्ध की चकाचौंध में हुआ क्या। शिमला में समझौता हुआ, पीओके मांगना ही भूल गए। अगर उस वक्त पीओके मांग लेते, तो ना रहता बांस न बजती बांसुरी। पीओके तो मांगना ही भूल गए, 15 हजार वर्ग किलोमीटर की जीती जमीन भी दे दी।

195 अधिकारियों पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलना था

गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के 195 अधिकारियों पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलना था, भुट्टो उन्हें इंदिरा जी के सामने से छुड़ाकर ले गया। जनरल मानेकशॉ ने कहा कि भुट्टो ने भारत के नेतृत्व को मूर्ख बनाया। ये हमको सिखा रहे हैं कि ये नहीं किया, वो नहीं किया। अरे भाई आप तो पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हो, आपको अधिकार ही नहीं है पूछने का। कनिमोझी जी कह रही हैं कि हमने नहीं दिया है। जिनके साथ आप बैठे हो, उनका अपराध तो आपके सिर पर आएगा न। किसी को कोई अधिकार नहीं है आतंकवाद पर बोलने का। उन्होंने कहा कि 1971 के बाद हमने पीओके मांगना छोड़ दिया था। 62 के युद्ध में क्या हुआ, अभी कल कुछ कांग्रेस के सदस्य चीन का सवाल पूछ रहे थे।

अमित शाह ने कहा कि मैं आज पूछना चाहता हूं, 62 के युद्ध में क्या हुआ। 30 हजार वर्ग किलोमीटर अक्साई चीन का हिस्सा चीन को दे दिया गया। उस पर सदन में नेहरू जी ने कहा कि वहां घास का एक तिनका नहीं उगता, उस जगह का क्या करेंगे। उनका सिर मेरे जैसा था। एक सदस्य ने कहा कि आपके सिर पर भी एक भी बाल नहीं है, उसे चीन भेज दें क्या।

Next Story