Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमित शाह का कांग्रेस-राजद पर वार: पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी को बताया "लोकतंत्र पर कलंक"

DeskNoida
28 Aug 2025 11:30 PM IST
अमित शाह का कांग्रेस-राजद पर वार: पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी को बताया लोकतंत्र पर कलंक
x
उन्होंने दरभंगा (बिहार) में हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को भारतीय राजनीति का "नया निम्नतम स्तर" करार दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राजद (RJD) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दरभंगा (बिहार) में हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को भारतीय राजनीति का "नया निम्नतम स्तर" करार दिया।

अमित शाह का सख्त बयान

अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा— “कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल न केवल निंदनीय है बल्कि यह हमारे लोकतंत्र पर धब्बा है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। वे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे कि एक गरीब मां का बेटा पिछले 11 साल से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर देश को आगे बढ़ा रहा है। यह हर मां, हर बेटे का अपमान है, जिसे 140 करोड़ भारतीय कभी माफ नहीं करेंगे।”

दरभंगा में विवादित वीडियो

यह विवाद एक वायरल वीडियो के बाद भड़का, जिसमें दरभंगा की रैली के मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेज़ी से वायरल हो चुका है और पूरे देश में आक्रोश पैदा कर रहा है।

बीजेपी का जवाबी हमला

• बीजेपी ने दिल्ली के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

• बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे “राजद की गुंडागर्दी और कांग्रेस की मौन सहमति” बताया।

• दरभंगा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पुतले फूंके।

• केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस और राजद से माफी की मांग की।

• बिहार भाजपा प्रमुख आदित्य नारायण झा ‘मन्ना’ ने कहा कि सबूत जुटाकर और एफआईआर दर्ज की जाएगी।

विपक्ष की सफाई

• कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने आरोप पलटते हुए कहा कि भाजपा खुद राजनीतिक भाषणों में असभ्यता की दोषी रही है।

• राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि “रैली में भीड़ उमड़ रही है। हमें कैसे पता कि किस पार्टी का समर्थक था और किस मकसद से ऐसा बोला? जांच होनी चाहिए।”

राजनीतिक संग्राम तेज

इस पूरे विवाद ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि “इंडिया गठबंधन जनता के गुस्से का सामना करेगा।” वहीं, कांग्रेस और राजद इसे भाजपा की साजिश बताकर पलटवार कर रहे हैं।

Next Story