
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अमित शाह कल घबराए और...
अमित शाह कल घबराए और डरे हुए थे... राहुल गांधी ने अमित शाह पर साधा निशाना

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। बता दें कि बुधवार को संसद में भारी हंगामा दखने को मिला था। उस समय माहौल गर्मा गया, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच तीखी तकरार देखने को मिली। ऐसे में आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार अमित शाह पर निशाना साधा है।
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा अमित शाह जी कल बहुत घबराए हुए थे। उन्होंने गलत भाषा का प्रयोग किया, उनके हाथ कांप रहे थे। वे जबरदस्त मानसिक दबाव में हैं। यह सबने कल देखा। मैंने उनसे जो पूछा, उन्होंने उसका सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया। मैंने उन्हें सीधे तौर पर चुनौती दी कि वे मैदान पर आएं और संसद में मेरी सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करें। मुझे कोई जवाब नहीं मिला।




