Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Amit Shah: ‘चुन-चुन कर जवाब मिलेगा…’ पहलगाम हमले के बाद अमित शाह की आतंकियों को चेतावनी

Varta24Bureau
1 May 2025 7:19 PM IST
Amit Shah: ‘चुन-चुन कर जवाब मिलेगा…’ पहलगाम हमले के बाद अमित शाह की आतंकियों को चेतावनी
x
इस देश से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और इसे पूरा किया जाएगा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की विरासत को सम्मानित करने के लिए सड़क और प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ समेत उखाड़ फेकेंगे। आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे। आतंक के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। इस देश से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और इसे पूरा किया जाएगा।

बोडोफा के सम्मान में प्रतिमा का किया अनावरण

अमित शाह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे कैलाश कॉलोनी में बोडोफा के सम्मान में प्रतिमा का अनावरण और सड़क का उद्घाटन करने का अवसर मिला है। यह प्रतिमा न केवल बोडो समुदाय के लिए बल्कि उन सभी छोटी जनजातियों के लिए भी महत्वपूर्ण है जिन्होंने अपनी भाषा, संस्कृति और विकास के लिए संघर्ष किया।

मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हम 90 के दशक से कश्मीर में आतंकवाद चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर मजबूती से लड़ रहे हैं। वो ये न सोचें कि उन्होंने हमारे नागरिकों की जान लेकर लड़ाई जीत ली है। मैं आतंक फैलाने वालों से कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है, हर शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले आतंकी नहीं बचेंगे। आतंकवाद के खात्मे तक ये लड़ाई जारी रहेगी। आतंकवाद को जड़ से नाश करेंगे।

Next Story