Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Amitabh Bachchan: बिग बी ने 48 घंटे बाद test cricket में शानदार जीत हासिल के लिए भारतीय टीम को दी बधाई, फैंस ने ली चुटकी, कहा अब याद आई

Aryan
8 July 2025 2:02 PM IST
Amitabh Bachchan: बिग बी ने 48 घंटे बाद test cricket में शानदार जीत हासिल के लिए भारतीय टीम को दी बधाई, फैंस ने ली चुटकी, कहा अब याद आई
x
ऐतिहासिक जीत हासिल कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 48 घंटे बाद ट्वीट करके टीम इंडिया को बधाई दी है। इंग्लैंड में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल किया है। बिग बी के अलावा अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी टीम को बधाई दिया। बिग बी के फैंस ने उनके पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन्स दिया है।

भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल किया

टीम इंडिया ने फिर से test cricket में अपना दबदबा कायम किया है। एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ test cricket भारत ने 336 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। इस खास मौके पर हर तरफ से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया और फिल्मी सितारे भारतीय टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं । सुनील शेट्टी ने टीम को जीत की बधाई दी, तो दूसरी तरफ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी खुश होते हुए ट्वीट किया है। बिग बी का ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

बिग बी का ट्वीट चर्चा में

टीम इंडिया की शानदार जीत पर अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर बेहद जोश में लिखा, 'ठोक दिया क्रिकेट में'। फैंस के रिएक्शन्स की वजह से बिग बी का यह ट्वीट कुछ ही मिनटों में ट्रेंड करने लगा। फैंस ने बिग बी के इस पोस्ट पर एक से एक मजेदार रिएक्शन्स दिए।

यूजर्स के रिएक्शन्स

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कई लोगों ने रिएक्शन्स दिया। एक ने लिखा, 'कल ठोका था सर आज नहीं'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'आपका साबुन स्लो है क्या'। अन्य यूजर ने कमेंट किया- 'कौन से मैच की हाइलाइट देख रहे सर।' कुछ यूजर्स ने देर से पोस्ट करने पर सवाल भी किये, जो कि इस प्रकार है -आपको अब याद आया है?

सुनील शेट्टी ने भी दी बधाई

अमिताभ बच्चन से पहले एक्शन हीरो सुनील शेट्टी ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने मैच के खास पल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "एक युवा टीम, एक बड़ा मंच और शानदार जीत। भारतीय टीम कुछ बड़ा कर रही है।'

बिग बी का क्रिकेट प्रेम

बिग बी का क्रिकेट प्रेम किसी से छुपा नहीं है। अमिताभ बच्चन भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। मौका चाहे वर्ल्ड कप का हो या फिर कोई टेस्ट सीरीज़ का अमिताभ बच्चन टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट्स की भरमार है, जिनमें उन्होंने टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है।

सोशल मीडिया की दीवानगी

अमिताभ बच्चन जितना फिल्मों और विज्ञापनों में active हैं, उतना ही सोशल मीडिया पर पकड़ बनाए हुए हैं । हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ के बारे में भी ट्वीट किया था, जो फैंस को काफी पसंद आया। बिग बी के हर ट्वीट पर फैंस की नजर होती है।


Next Story