Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमिताभ बच्चन ने आज पिता हरिवंश राय बच्चन की जयंती के बहाने बताया जीवन का सच! आप भी जानकर कहेंगे वाह

Shilpi Narayan
27 Nov 2025 12:49 PM IST
अमिताभ बच्चन ने आज पिता हरिवंश राय बच्चन की जयंती के बहाने बताया जीवन का सच! आप भी जानकर कहेंगे वाह
x

मुंबई। सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन 83 की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर फैंस के लिए वो कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं। यहां तक कि बिग-बी निजी और व्यावसायिक जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट देते हैं। इस बीच अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पिता और हिंदी के महान कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर खास पोस्ट शेयर कर पिता को याद किया है।

मिट्टी का तन, मस्ती का मन

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि 'मिट्टी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन-मेरा परिचय। 27 नवंबर 1907'। आपको बता दें कि यह लाइनें हरिवंश राय बच्चन की मशहूर कविता की दो शुरुआती पंक्तियां हैं।

कई यूजर्स ने किया कमेंट

इस पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। वहीं हरिवंश राय बच्चन की कविताओं को याद कर रहे हैं।

जो बीत गया वो सपना था,

जो आना है वो सपना है,

पर जो जी रहे हो आज-

वही सबसे बड़ा सत्य है।

--- हरिवंश राय बच्चन

वहीं एक ने लिखा कि बड़ा मुश्किल है इस जीवन में सरल होना बड़ा मुश्किल है हरिवंश होना प्रख्यात कवि को प्रणाम

एक यूजर ने लिखा है 'रेत का शरीर, खुश मन, पल भर की जिंदगी, मेरा किरदार' जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि हरिवंश राय और तेज जी धन्य हैं कि उनके यहां अमिताभ बच्चन जैसा बेटा हुआ।

Next Story