Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमिताभ बच्चन का 45 रीटेक वाला सीन, ढाई घंटे बाद मिला था परफेक्ट शॉट

DeskNoida
19 Nov 2025 3:00 AM IST
अमिताभ बच्चन का 45 रीटेक वाला सीन, ढाई घंटे बाद मिला था परफेक्ट शॉट
x
यह फिल्म प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी थी जिसमें जया प्रदा, ओम प्रकाश, प्राण और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार शामिल थे। फिल्म के एक खास सीन ने अमिताभ बच्चन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बेहतरीन एक्टिंग और प्रोफेशनलिज्म के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में न केवल दर्शकों के दिल में जगह बनाती हैं, बल्कि हर किरदार को निभाने का उनका समर्पित अंदाज़ आज भी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक उदाहरण है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 1984 में आई सुपरहिट फिल्म ‘शराबी’ के एक सीन को शूट करने में अमिताभ को पूरे 45 रीटेक देने पड़े थे?

यह फिल्म प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी थी जिसमें जया प्रदा, ओम प्रकाश, प्राण और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार शामिल थे। फिल्म के एक खास सीन ने अमिताभ बच्चन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी। डायरेक्टर प्रकाश मेहरा इस सीन में पूरी नैचुरल फील चाहते थे और अमिताभ उस परफेक्शन तक पहुंचने के लिए लगातार कोशिश करते रहे।

यह सीन तब का है जब प्राण साहब अपने बेटे यानी अमिताभ बच्चन को एक मेहमान से मिलवाते हैं, और वह मेहमान नशे की हालत में होता है। सीन में अमिताभ को उस व्यक्ति को गले लगाना होता है, लेकिन असली परेशानी आवाज़ों के तालमेल की थी। बार-बार सीन में अमिताभ की और उस शख्स की आवाज़ें आपस में मैच नहीं हो रही थीं। कहीं उनकी आवाज़ ऊँची हो जाती थी, तो कहीं दूसरे कलाकार की आवाज़ कम पड़ जाती थी।

लगातार कई रीटेक के बाद भी सीन ठीक नहीं बन पा रहा था, लेकिन अमिताभ बच्चन ने हार नहीं मानी। डायरेक्टर की अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने धैर्य के साथ सीन को दोहराना शुरू रखा। इस प्रक्रिया में करीब ढाई घंटे लग गए, और आखिरकार 45वें रीटेक में वह शॉट मिला, जिसकी फिल्म के निर्देशक को तलाश थी। यह घटना अमिताभ बच्चन की मेहनत, समर्पण और हर सीन को बेहतरीन बनाने की उनकी जुनूनी सोच को दर्शाती है।

आज अमिताभ बच्चन की उम्र 83 वर्ष हो चुकी है, लेकिन वह अब भी वर्क फ्रंट पर पूरी सक्रियता से काम करते हैं। वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे लोकप्रिय शो की शूटिंग के लिए रोज़ाना 12–15 घंटे स्टूडियो में समय देते हैं। फिल्मों में भी उनका करियर लगातार आगे बढ़ रहा है और उनकी अगली फिल्मों का दर्शकों को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है।

अमिताभ बच्चन की यह कहानी बताती है कि सफलता सिर्फ टैलेंट से नहीं मिलती, बल्कि मेहनत, समर्पण और हर किरदार को जीवंत बनाने की इच्छा आपके सफर को महान बनाती है। ‘शराबी’ का यह 45 रीटेक वाला सीन आज भी उनके प्रोफेशनलिज्म की मिसाल माना जाता है।

Next Story