Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमिताभ बच्चन का रियल स्टेट में दबदबा! दो आलीशन अपार्टमेंट बेचा, जानें कितना तगड़ा मुनाफा कमाया

Aryan
5 Nov 2025 8:30 PM IST
अमिताभ बच्चन का रियल स्टेट में दबदबा! दो आलीशन अपार्टमेंट बेचा, जानें कितना तगड़ा मुनाफा कमाया
x
इन फ्लैट को आशा ईश्वर शुक्ला और ममता सूरजदेव शुक्ला को बेचे गए हैं।

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन ने रियल एस्टेट में अपना दबदबा कायम किया है। दरअसल उन्होंने मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में स्थित अपने दो लग्जरी अपार्टमेंट को रुपये 12 करोड़ में बेचकर जबरदस्त मुनाफा कमा लिया है। CRE Matrix से मिले प्रॉपर्टी रिकॉर्डस के आकड़े के अनुसार उन्हें इस निवेश पर 13 सालों में सबसे अधिक 47% का रिटर्न मिला है।

दोनों अपार्टमेंट हैं कनेक्टेड

जानकारी के मुताबिक, ओबेरॉय एक्सक्विजिट टॉवर की 47वीं मंजिल पर स्थित ये दोनों अपार्टमेंट कनेक्टेड हैं। बता दें कि एक अपार्टमेंट की कीमत 6 करोड़ रुपये हैं। इन फ्लैट को आशा ईश्वर शुक्ला और ममता सूरजदेव शुक्ला को बेचे गए हैं। यह डील 31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2025 को की गई। जिनमें से एक पर 30 लाख की स्टांप ड्यूटी एवं 30,000 का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा।

प्रॉपर्टी की हुई डील

अमिताभ बच्चन ने गोरेगांव के जो दो अपार्टमेंट रुपये 12 करोड़ में बेचे हैं। उनको उन्होंने 2012 में रुपये 8.12 करोड़ में खरीदा था। इस वाली बिक्री में चार कार पार्किंग की जगह भी शामिल है। यह बिक्री बच्चन परिवार की हाल की कई रियल एस्टेट डील्स में सबसे दमदार डील है। जानकारी के अनुसार, इस साल जनवरी में भी अमिताभ बच्चन ने अंधेरी की अटलांटिस बिल्डिंग में अपना एक बड़ा डुप्लेक्स अपार्टमेंट रुपये 83 करोड़ में बेचा था।

हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा में खरीदा तीन प्लॉट

हाल ही में उन्होंने अलीबाग में ‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ के एक प्रोजेक्ट में रुपये 6.59 करोड़ में तीन प्लॉट खरीदे हैं। वहीं, पिछले साल अमिताभ एवं अभिषेक ने मिलकर मुलुंड वेस्ट में ओबेरॉय रियल्टी के एक प्रोजेक्ट में रुपये 24.94 करोड़ के अपार्टमेंट को खरीदा था। दरअसल अभिषेक बच्चन ने 2024 में बोरीवली के ओबेरॉय स्काई सिटी में रुपये 15.42 करोड़ के 6 फ्लैट्स अलग से भी खरीदा था। वहीं अयोध्या में भी अमिताभ ने प्रॉपर्टी में काफी निवेश किया है।


Next Story